नई दिल्ली. रिलायंस द्वारा जिओ सिम लांच किये जाने के बाद किसी टेलीकॉम कम्पनी ने वाकई इस से मुकाबला करने की कोशिश की है तो वह सरकारी कम्पनी बीएसएनएल है. पहले ही कई नए और सस्ते इंटरनेट प्लान लेकर आ चुकी बीएसएनएल अब 3 साल तक अनलिमिटेड डेटा भी देगी.
इसे बीबीजी कॉम्बो प्लान का नाम दिया गया है. इसके तहत अगर आप महीने भर से लेकर तीन सालों तक के लिए मुफ्त इंटरनेट और कॉल्स पा सकेंगे. महीने भर के प्लान के लिए आपको 1,199 खर्च करने होते है. वहीं यह प्लान अगर आपको साल भर के लिए चाहिए तो इसका सालाना शुल्क आपको 13,189 रुपए चुकाना होगा.
इसी तरह दो सालों के अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान के लिए आपको 25,179 रुपए खर्च करने होंगे. जिसमे आपको दो सालों के अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा. वहीं तीन सालों के लिए मुफ्त इंटरनेट पाने के लिए आपको 35,970 रुपए खर्चने होंगे. वहीं बीएसएनएल के नए यूज़र्स के लिए 249 का प्लान पहले ही बाज़ार में धूम मचाये हुए है.