अब Whatsapp पर कीजिये वीडियो एडिटिंग भी, पढ़िए सभी नए फीचर्स के बारे में
अब Whatsapp पर कीजिये वीडियो एडिटिंग भी, पढ़िए सभी नए फीचर्स के बारे में
व्हाट्स ऐप ने हाल ही में फोटो एडिटिंग टूल को अपने आने वाले अपडेट में शामिल किया था. अब खबर है कि व्हाट्स ऐप के आने वाले अपडेट में विडियो एडिटिंग भी संभव होगी.
September 18, 2016 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. व्हाट्स ऐप ने हाल ही में फोटो एडिटिंग टूल को अपने आने वाले अपडेट में शामिल किया था. अब खबर है कि व्हाट्स ऐप के आने वाले अपडेट में विडियो एडिटिंग भी संभव होगी.
यह फीचर्स फिलहाल व्हाट्स ऐप के बीटा वर्ज़न में आ चुके हैं. इसके जरिए अब तस्वीरों के साथ-साथ विडियो को भी और बेहतर बनाया जा सकेगा. इस से पहले फेसबुक अंधेरे में सेल्फी क्लिक करने के लिए फ़्लैश का अपडेट गूगल प्ले पर उपलब्ध करा चुका है.