श्रीनगर. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उरी आतंकी हमले पर कहा है कि भारत पाकिस्तान की दुश्मनी का खामियाजा जम्मू कश्मीर को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोग पिछले 6 दशकों से इसकी भारी कीमत चुका रहे हैं.
जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा करते हुए कहा है कि जंग जैसे हालात बनाने की साजिश की जा रही है, घाटी में फिर हिंसा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. महबूबा ने कहा कि वह शहीद हुए जवानों के परिवारों प्रति संवेदना व्यक्त करती हैं और घायल हुए लोगों के जल्दी ठीक होने की कामना करती हूं.
बता दें कि आज सुबह करीब 5.30 बजे 4 आतंकी ने LOC में तार काटकर जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमला किया था. जवाब में सेना ने मोर्चा संभाला. दोनों ओर से करीब चार घंटे गोलीबारी हुई.
हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं और 4 आतंकियों को मार गिराया गया है. 18 जवानों के घायल होने की खबर है.