श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. यह भारत का 12वां गोल्ड मेडल है. शूटिंग में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में में गोल्ड मेडल के शूट ऑफ में भारत की श्रेयसी सिंह ने दोनों निशाने सही लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.
गोल्ड कोस्ट: कॉमनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन भारत की शुरुआत शानदार रही. शूटर श्रेयसी सिंह ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. मेडल जीतने के बाद लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत कई क्रिकेटर और देश भर के लोग देश का नाम रोशन करने के लिए श्रेयसी सिंह को बधाई दे रहे हैं. श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप शूटिंग इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. यह भारत का 12वां गोल्ड मेडल है. शूटिंग में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में में गोल्ड मेडल के शूट ऑफ में भारत की श्रेयसी सिंह ने दोनों निशाने सही लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया.
श्रेयसी सिंह ने आज के दिन का भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही भारत के गोल्ड की संख्या 12 हो गई है. भारत के एथलीटो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 24 पदक हासिल किेए हैं. अब तक भारत ने कुल 12 गोल्ड, 4 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. 24 पदक के साथ पदक तालिका में भारत तीसरे स्थान पर है. शूटिंग में भारत के कुल पदकों की संख्या 11 हो गई है, जिनमें से 4 गोल्ड हैं. वेटलिफ्टिंग में भारत ने 5 गोल्ड मेडल के साथ 9 पदक जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया की शीटर एम्मा कॉक्स तीन राउंड कर आगे थीं. चौथे राउंड में वह महज 18 अंक ही हासिल कर सकीं और उनका स्कोर दूसरी पोजिशन पर मौजूद भारत की श्रेयसी के बराबर हो गया. शूटऑफ में श्रेयसी ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शूटर अपना एक निशाना सही नहीं लगा सकीं. इसके साथ ही गोल्ड मेडल भारत के नाम हुआ. शूटिंग में यह भारत का चौथा गोल्ड है. फाइनल में श्रेयसी ने शूट ऑफ के बाद 96+ का स्कोर किया. उन्होंने शूट ऑफ की अपनी ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी एमा कॉक्स 96+1 को पछाड़ा. भारत की वर्षा वर्मन 86 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. स्कॉटलैंड की लिंडा पियरसन (87) ने ब्रॉन्ज हासिल किया.
इससे पहले शूटिंग के पुरुष 50 मीटर पिस्टल इवेंट में ओम मिथरवाल ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. उन्होंने फाइनल में 201.1 का स्कोर बनाया. भारत के ओम प्रकाश मिथरवाल ने 21 वें शॉट में केवल 7.2 अंक ही हासिल किए. 22वें शॉट में वह 7.6 पॉइंट ही हासिल कर सके और इस तरह उनके हिस्से में ब्रॉन्ज मेडल आया.इस स्पर्धा का गोल्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनियल रेपाचोली को रिकॉर्ड 227.2 अंक के साथ हासिल किया. सिल्वर मेडल बांग्लादेश के शकील अहमद (220.5) की झोली में गया. मौजूदा गेम्स में मिथरवाल का यह दूसरा पदक है. इससे पहले उन्होंने 9 अप्रैल को 10 मीटर एयर पिस्टल में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Congratulations to Shreyasi Singh for winning the GOLD in Women's Double Trap at #GC2018.. Nation is proud of you #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 11, 2018
The Indian shooting contingent has truly excelled in the 2018 Commonwealth Games. Today Shreyasi Singh has made 125 crore Indians proud by winning a Gold in the women's Double Trap event. Congratulations to her: PM @narendramodi #GC2018 pic.twitter.com/2rHPpDAv6k
— PMO India (@PMOIndia) April 11, 2018
Fire in the belly, gun in the hand!
Forward is the only way for Shreyasi Singh! Having shot a 🥈in 2014 Commonwealth Games, she now guns down a 🏅 in a spectacular performance!
Well done Shreyasi! India is celebrating your achievement🇮🇳🎉 #CWG2018 #RangDeTiranga #GC2018 pic.twitter.com/NE25bwHLIg
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) April 11, 2018
Shooter Shreyasi Singh Wins Gold 🥇In Women’s Double Trap At #GC2018. 12th Gold🥇 For India. 💪👏🇮🇳#GC2018Shooting #ShreyasiSingh pic.twitter.com/enoTbkU74f
— Sir Jadeja fan (@SirJadeja) April 11, 2018
Congratulations on the gold medal Shreyasi Singh!🥇The whole country is proud of you!🇮🇳 #GC2018 #CommonWealthGames2018
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 11, 2018
Extremely proud of all the Indian athletes at the Commonwealth Games! Shreyasi Singh adds another gold by winning the Double Trap Women's finals. Congratulations! #GC2018 #CommonwealthGames2018
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 11, 2018
Congratulations Shooter #ShreyasiSingh for winning gold in Women's double-trap shooting event. Well done. #CommonwealthGames2018 #CitizenMukherjee
— Pranab Mukherjee Legacy Foundation- PMLF (@CitiznMukherjee) April 11, 2018
What a win !!! Shreyasi Singh wins gold in the Women's Double Trap event. Displays her nerves of steel by beating Australia's Emma Cox in a shoot-off #GC2018 #GC2018Shooting pic.twitter.com/xxDg9RCUnp
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) April 11, 2018
https://twitter.com/amit_beau123/status/983938631130800128
Congratulations #ShreyasiSingh for bringing home 12th gold in #GC2018
We are proud of her stunning feat in women's double trap final at #GC2018Shooting. MP's pride #VarshaVarman put up a great show but unfortunately missed a medal by just a point. Wishing her luck in future! pic.twitter.com/CaQjbHvPWY— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 11, 2018
Another daughter of India, Shreyasi Singh clinches gold, in women's double-trap. Boom!
#CWG2018 pic.twitter.com/Jh9a46KHqj
— RK Sinha, Founding Member, BJP( मोदी का परिवार) (@RKSinhaBJP) April 11, 2018
Unbelievable how we have so many rockstars making the country proud at #GC2018! 12 Golds is no mean feat & way to go #ShreyasiSingh for winning it in the Women Double Trap! Hats off to each one of you. pic.twitter.com/tbbb0CYHie
— Yami Gautam Dhar (@yamigautam) April 11, 2018
Congratulations golden girl #ShreyasiSingh !! You made the nation proud by winning gold in the double trap event at #CWG2018 #GC2018Shooting pic.twitter.com/iQQK43Oi2z
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) April 11, 2018
More power to our Girls, Well Done #ShreyasiSingh . She earned another Gold in #GC2018 for India. Fantastic achievement. Well Done. pic.twitter.com/ies8npfnym
— Raghubar Das (@dasraghubar) April 11, 2018