नई दिल्ली. नवोदय विद्यालय समिति ने शिक्षकों के पदों पर बंपर नौकरियां निकाली हैं. समिति पीजीटी, टीजीटी, मिस्लेनियस टीचर और टीजीटी (थर्ड लैंग्वेज) के 2030 पदों पर भर्तियां करने वाली है.
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 880 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के लिए 660 पद, मिस्लेनियस केटेगरी में 255 पद और टीजीटी (तृतीय भाषा) के लिए 235 पद निकाले गए हैं.
पीजीटी पदों के लिए वेतन 9300-34,800 रुपये और ग्रेड पे 4800 रुपये होगा. टीजीटी के अन्य पदों पर वेतन के तौर पर 9300-34,800 रुपये और ग्रेड पे 4600 रुपये दिया जाएगा.
योग्यता
पीजीटी के लिए एनसीईआरटी के रीजनल कॉलेज आॅफ एजुकेशन से दो साल की एकीकृत एमएससी डिग्री या मास्टर डिग्री और बीएड डिग्री होनी जरूरी है. टीजीटी के लिए रीजनल कॉलेज आॅफ एजुकेशन से चार साल की एकीकृत डिग्री या बैचलर डिग्री, बीएड डिग्री होनी और सीटैट पास होना जरूरी है.
योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर दिया जाएगा. इन पदों के लिए आॅनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आॅनलाइन आवेदन 9 अक्टूबर 2016 तक किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट पर (http://nvshq.org/news_home.php) जा सकते हैं.