नई दिल्ली. टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली के खाते में एक और ब्रांड का नाम शामिल हो गया है. छवि में हुए नुकसान की भरपाई के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने कोहली का दामन थाम लिया है. छवि में सुधार लाने के लिए बैंक ने कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है.
सूत्रों के मुताबिक पीएनबी की छवि को डूबते ऋणों के कारण काफी नुकसान झेलना पड़ा है. छवि में सुधार की गुंजाइश लिए पीएनबी ने कोहली को अपनी ब्रांड इमेज के तौर पर चुना है. पीएनबी ने कहा है कि जीत हासिल करना विराट की आदत में बसा है.
इस दौरान कोहली ने कहा कि पीएनबी उनका अपना बैंक है. इससे वह 16 साल की उम्र से ग्राहक के नाते जुड़े हुए हैं. इससे पहले कोहली फेयर एंड लवली, पेप्सी, बूस्ट, एडिडास, फास्ट्रैक जैसे नामी उत्पादों के ब्रांड एम्बेसडर रह चुके हैं.