मुगलसराय. उत्तर प्रदेश के मुगलसराय शहर में शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे नई बस्ती के पास किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई सड़क पर आ गई. दोनों गुटों के किन्नरों ने एक दूसरों पर पहले लात-धूसें और फिर ईंट-पत्थर भी चलाए. इस लड़ाई में कई किन्नर गंभीर रुप से घायल हो गए.
किन्नरों की मारपीट को देखकर किसी कि हिम्मत बीच-बचाव की नहीं हुई. इस बीच मुहल्ले वालों की सूचना पर आधे घंटे बाद कोतवाली पुलिस पहुंची. पुलिस ने किसी तरह दोनों किन्नरों के गुटों को शांत कराया और दो किन्नरों को हिरासत में लिया.
किन्नरों के गुट ने दूसरे गुट पर उनके क्षेत्र में आकर रहने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे गुट ने नकली किन्नर होने का आरोप लगाया.