Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बिग बॉस EX कंटेस्टेंट आकाश सेंगल पर ऑटो ड्राइवर को पीटने का आरोप, FIR दर्ज

बिग बॉस EX कंटेस्टेंट आकाश सेंगल पर ऑटो ड्राइवर को पीटने का आरोप, FIR दर्ज

बिग बॉस सीजन 5 के कंटेस्टेंट आकाश सैगल पर FIR दर्ज की गई है. आकाश पर ऑटो रिक्शा चालक पर मारपीट का आरोप लगया है. आकाश सैगल ने छोटी सी बहस में ऑटो रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. जिसके बाद नाराज ऑटो रिक्शा चालक ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
FIR against actor Akash deep Saigal for beating a rickshaw driver
  • April 11, 2018 7:21 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सास भी कभी बहू थी फेम एक्टर और बिग बॉस के कंटेस्टेंट आकाश सैगल पर FIR दर्ज की गई है. टीवी एक्टर पर ऑटो चालक ने मारपीट का आरोप लगया है. आकाश सैगल टीवी सीरियल के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है. लेकिन आकाश को फेम फेमस सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ मिली थी.

रिपोर्ट के अनुसार आकाश सैगल ने छोटी सी बहस में ऑटो रिक्शा चालक की पिटाई कर दी, दरअसल टीवी एक्टर रॉग वे पर गाड़ी चला रहे थे जिसका ऑटो चालक ने विरोध किया. इसी बात पर आकाश अपनी कार से निकले और तीन दोस्तों के साथ ऑटो रिक्शा वाले के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस घटना के बाद सभी ऑटो चालक ने इस घटना कि विरोध किया है. सभी चालकों ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. टीवी एक्टर और उनके दो साथी को पुलिस ने पुछताछ के लिए बुलाया.

आकाश सैगल टीवी सीरियल में विलन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते है. उनकी इस घटना से उन्होंने रियल लाइफ में भी अपनी विलन वाली इमेज बना ली है. वहीं जाने माने एडवोकेट आदिल खत्री ने कहा की कोई भी इंसान कानून से ऊपर नहीं है. कानून में हर किसी की गलती के सजा है. फिलहाल इस पूरे मामले में आकाश की तरफ या उनके दोस्तों की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

दुल्हन बन गईं कैटरीना कैफ, किसकी, कब, कहां जानना है तो पढ़ लो खबर

Photo: बेटी नितारा के साथ ट्विंकल खन्ना बिता रही हैं क्वालिटी टाइम, अक्षय कुमार की खल रही है कमी

आर माधवन के बेटे वेदांत ने इंटरनैशनल स्विमिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्‍ज मेडल जीत, देश का नाम किया रौशन

Tags

Advertisement