Kundali Bhagya 10 April 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा को काफी परेशानी के बाद सिमोनिका मिल जाती है वो उसे पकड़कर प्रज्ञा उसे सारी वो बातें कहती है जो सिमोनिका ने अभि के खिलाफ की थी, सिमोनिका कहती है कि वो अंवतिका है लेकिन क्या सच में अंवतिका ही सिमोनिका है या फिर उसकी कोई हमशक्ल.
नई दिल्ली : करण के पास पृथ्वी की गर्लफ्रैंड रोती हुई आती है और उसे सारी सच्चाई बताती है वो उसको कहती है कि कैसे पृथ्वी उसके करीब आ ही रहा था लेकिन वहीं अचानक शर्लिन आ जाती है और सारे किये कराए पर पानी फेर देती है. वो जोर जोर स रोती है लेकिन करण उसे संभालता है और उसे शांत रहने के लिये कहता है, उसके रोने से वहां ऋषभ और प्रीता भी वहां आ जाते हैं. पृथ्वी की गर्लफ्रैंड करण से मिलने आती है तब वो जोर जोर से रो रही होती है जिससे प्रीता करण के बारे में गलत सोचती है वो ऋषभ से करण की बुराई करती है लेकिन ऋषभ उसे कहता है कि वो करण की सच्चाई जाने बिना उसके बारे में गलत नही सोच सकती है.
प्रीता ऋषभ से कहती है कि आखिर करण उस अंजान लड़की के साथ कमरे में क्या कर रहा है वो उससे कहता है कि हम ये कैसे पता कर सकते हैं कि बंद कमरे के अंदर उस लड़की से क्या बात कर रहा है वो ये बात कर ही रहे होते हैं कि अचानक वहां समीर आ जाता है दोनो यानि प्रीता और ऋषभ उससे कहते हैं कि वो पता करे कि आखिर बंद कमरे में क्या बात हो रही हैं. समीर ऋषभ की बात टाल नही पाता है और ऐसा करने के लिये हां कर देता है.
करण उस लड़की से बात कर रहा होता है कि समीर छुप छुप कर सुनता है कि आखिर करण क्या बात कर रहा है.लेकिन करण उसे देख लेता है. और उसे पकड़ लेता है. वो समीर से कहता है कि वो तापसी यानि पृथ्वी की गर्लफ्रेंड के पास जाए और पूछे की पृथ्वी की अभी वाली कौन सी गर्लफ्रेंड है जिसके साथ पृथ्वी ने उसकी बेज्जती की है. तापसी करण के वहां से चले जाने से नारज होती है और रोती हुई घर से बाहर आती है जहां पहले से ही प्रीता और ऋषभ खड़े होते है वो तापसी को रोकते है और पूछतें है कि आखिर उसके साथ क्या हुआ जिसके बाद तापसी उन लोगो को कहती है कि वो अब पृथ्वी के साथ नही रहना चाहती है. जिसे सुन प्रीता के होश उड़ जाते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=uHVk-wk62YA
Kumkum Bhagya-Kundali Bhagya Maha Episode 9 April 2018: करण ती साजिश और प्रज्ञा की खोज कितनी होगी सफल महाएपिसोड की कहानी