Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: इलाइची के पांच महाउपाय अपनाएंगे तो मिलेगी खूबसूरत पत्नी

फैमिली गुरु: इलाइची के पांच महाउपाय अपनाएंगे तो मिलेगी खूबसूरत पत्नी

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि हर गुरुवार सुबह पांच इलायची, पीले वस्त्र के साथ किसी गरीब को दान करने से खूबसूरत पत्नी की प्राप्ति भी होती है.

Advertisement
  • April 10, 2018 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने शादी से जुड़े कुछ महाउपाय बताए हैं यानि अगर आपकी शादी नहीं हो रही या बात आगे बढ़ने में देर लग रही है तो इसके लिए आपको क्या करना है. साथ ही उन्होंने सुंदर बीवी पाने के लिए भी इलाइची से जुड़े महाउपाय बताए हैं.

पहला महाउपाय

आज आप इलाइची के पांच महाउपाय जान लीजिए. आज का पहला महाउपाय- क्या सुंदर बीवी चाहते हैं? हर गुरुवार सुबह पांच इलायची, पीले वस्त्र के साथ किसी गरीब को दान दें. ये उपाय कम से कम पांच गुरुवार करें.इस उपाय से जरुर फायदा होगा.

दूसरा महाउपाय

क्या गरीबी दूर नहीं हो रही? किसी गरीब, जरुरतमंद को एक सिक्का दान करें साथ ही उसे हरी इलायची खिलाएं. ऐसा जब भी मौका मिले करते रहें। अगर ये टोटका नहीं कर सकते हैं तो अगर आप धनवान बनना चाहते हैं तो आप अपने पर्स में हमेशा 5 इलायची जरूर रखें.

तीसरा महाउपाय

क्या पढ़ाई में कमजोर हैं? शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को सूर्यास्त से ठीक आधा घंटा पहले बड़ के पत्ते पर पांच अलग-अलग प्रकार की मिठाइयां और दो छोटी इलायची पीपल के नीचे श्रद्धा भाव से रखें और अपनी पढ़ाई के लिए कामना करें. घर आते समय पीछे मुड़कर न देखें. इस तरह कम से कम तीन गुरुवार तक करें.

चौथा महाउपाय

क्या पति पत्नी में प्यार कम हो रहा है. श्रीकृष्ण को याद करें शुक्रवार के दिन तीन इलायची अपने शरीर से छुआकर करके पल्लू या रुमाल में बांध कर अपने पास ही रखें. शनिवार की सुबह इलायची पीस कर किसी भी डिश में मिलाकर पति को खिला दें. ऐसा तीन शुक्रवार को करना है तो फायदा मिलेगा. इसके अलवा ये उपाय रविवार को भी कर सकते हैं.

पांचवा महाउपाय

जल्दी शादी करना चाहते हैं? ये उपाय शुक्ल पक्ष के पहले गुरुवार को किया जा सकता है. इस उपाय में मंदिर में गुरुवार की शाम को दो हरी इलाइची के साथ पांच तरह की मिठाई और शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिए. अगर महिला हैं तो गुरुवार को करें और पुरुष हैं तो शुक्रवार करें.

फैमिली गुरु: जानिए, राशि के हिसाब से आपको कैसा दूल्हा मिलेगा

फैमिली गुरु: बेटी की शादी में आ रही है परेशानी तो सोमवार को करें ये महाउपाय

 

Tags

Advertisement