बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान विपक्षी दलों द्वारा संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एकदिवसीय उपवास रखने का फैसला किया है. भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में इस दिन उपवास रखेंगे. गौरतलब है कि बीते 9 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में दलित उत्पीड़न के खिलाफ राजघाट पर एकदिवसीय उपवास रखा था.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 12 अप्रैल को एकदिवसीय उपवास रखेंगे. इतना ही नहीं, बीजेपी के सभी सांसद भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में इस दिन उपवास रखेंगे. दरअसल बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान विपक्षी दलों द्वारा संसद की कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने की वजह से बीजेपी ने पीएम मोदी और अमित शाह की अगुवाई में एकदिवसीय उपवास रखने का फैसला किया है.
मोदी सरकार चाहती है कि वह जनता का इस ओर ध्यान लेकर जाए कि बजट सत्र में विपक्षी दलों के हंगामे की वजह से कितने महत्वपूर्ण बिल लटके और इससे देश का कितना नुकसान हुआ है. लिहाजा बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को निर्देश दिया है कि वह भी अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में एकदिवसीय उपवास करें और बजट सत्र में विपक्षी नेताओं के हंगामे की वजह से हुए नुकसान के बारे में जनता को बताएं.
गौरतलब है कि बीते 9 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में दलित उत्पीड़न के खिलाफ राजघाट पर कथित एकदिवसीय उपवास रखा था. इस दौरान राहुल के साथ मंच पर बैठे कई कांग्रेसी नेताओं की सुबह नाश्ता करते हुए तस्वीर वायरल हुई थी. बीजेपी नेता हरीश खुराना ने यह तस्वीर शेयर की थी. जिसके बाद खासा हंगामा हुआ. बीजेपी ने कांग्रेस के दोहरे चरित्र पर सवाल उठाए तो फोटो में नजर आ रहे दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने फोटो को सही बताते हुए कहा कि यह सुबह 8 बजे से पहले की है. अरविंदर लवली ने कहा कि देश को सही ढंग से चलाने के बजाय बीजेपी इस बात पर फोकस कर रही है कि कांग्रेसी नेता क्या खा रहे हैं.
राहुल गांधी का उपवास दलित प्रेम नहीं बल्कि प्रेम से दलितों के गले काटने का तरीका- बीजेपी