2015 की आइएएस टॉपर टीना डाबी और रनरअप अतहर आमिर उल शफी ने हाल में ही कश्मीर में शादी का रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन के बाद टीना डाबी ने खुलासा किया कि उन्होंने शादी 1 महीने पहले ही कर ली थी जिसके बाद उन्होंने 2 रिसेप्शन देने का विचार बनाया.
नई दिल्ली. तीन साल से डेट कर रहे 2015 के आईएएस टॉपर टीना डाबी और रनरअप अतहर आमिर उल शफी खान हमेशा हमेशा के लिए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं. हालांकि टीना ने खुद अपनी शादी और नई जिंदगी के बारे में बताया कि उन्होंने पिछले महीने ही कोर्ट मैरेज कर ली थी. टीना और आमिर उल शफी ने सोचा था कि दोनों कोर्ट मैरेज करेंगे और शादी के दो रिसेप्शन का आयोजन करेंगे. इस वजह से उन्होंने एक रिसेप्शन कश्मीर में रखा और अब 14 अप्रैल को दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में होगा. इस रिसेप्शन में कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है. इसी जानकारी के साथ ही टीना ने अपनी और अतहर की शानदार फोटो भी शेयर की.
टीना डाबी ने ट्विटर के जरिए कहा कि, मैं आप सभी से अपनी शादी के बारे में बात करना चाहती हूं. मैं आप लोगों के साथ साझा करना चाहती हूं कि मैंने और अतहर ने 20 मार्च को जयपुर के कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के सम्मुख शादी रचाई थी. हम दोनों ने ही निर्णय लिया था कि हम दो बार इस खुशी को सेलिब्रेट करेंगे. हाल में ही हमने कश्मीर ने सेलिब्रेट किया और दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में 14 अप्रैल को आयोजित रखेगा. इस खूबसूरत जोड़े ने जयपुर के डेस्टिनेशन पहलगाम को शादी के वेन्यू के लिए चुना. दोनों ने अपने दोस्तों और परिवाल वालों के सामने शादी की सभी रस्में अदा की.
https://twitter.com/dabi_tina/status/983406863445262336
यूपीः सांप्रदायिक तनाव की वजह से कितने लोगों ने किया पलायन, योगी आदित्यनाथ सरकार ने मांगी रिपोर्ट
सावधान हो जाओ! आपके डिजिटल पेमेंट्स की जानकारी फेसबुक को दे रहा है व्हाट्सएप्प