अगर आप भी अंतरिक्ष जाकर ऊपर से पृथ्वी देखने का सपना देखते हैं तो यह सच हो सकता है. जी हां... यूएस की कंपनी ओरियन स्पैन दुनिया का पहला अंतरिक्ष होटल खोलने जा रही है जिसका नाम ओरोरा स्टेशन होगा. यहां आप कई बार सूर्योदय और सूर्यास्त का दीदार कर सकत है. साथ ही इस होटल में आपको हाई स्पीड इंटरनेट सहित वह सभी सुविधाएं जी जाएंगी जो एक फाइव स्टार होटल में दी जाती हैं. इस खबर में पढ़िए इस बेहतरीन अनुभव को प्राप्त करने के लिए आपको जेब कितनी ढीली करनी पड़ेगी.
नई दिल्लीः आपने बहुत बार फिल्मों में अंतरिक्ष और और उससे जुड़ी कहानियों को देखा होगा और मन भी होता होगा कि काश हम भी अंतरिक्ष में जाकर दुनिया को ऊपर से देख सकें. तो आपका यह सपना साकार हो सकता है. यूएस की कंपनी ओरियन स्पैन दुनिया का पहला स्पेस लग्जरी होटल खोलेगी जिसका नाम ओरोरा स्टेशन होगा. इस अद्भुत होटल का निर्माण चार साल में किया जाएगा.
बता दें कि अंतरिक्ष में बनने वाले इस होटल का यह सफर 12 दिन का होगा. जिसमें 4 ट्रेवलर और 2 क्रू मेंबर्स शामिल होंगे. इस रोमांच से भरे अनोखे सफर के लिए आपको 9.5 मिलियन डॉलर (करीब 61 करोड़) देने होंगे. जिसमें से 80 हजार डॉलर आपको ऑनलाइन जमा करना होगा जोकि रिफंडेबल रहेगा. ओरोरा स्टेशन यात्रियों के लिए सफर काफी यादगार साबित होगा.
यह होल 90 मिनट में पृथ्वी का चक्कर लगाएगा, मतलब यात्री हर 24 घंटे में लगभग 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देख सकेंगे. यह होटल 2022 तक बन कर तैयार हो जाएगा. बताया जा रहा है कि इस होटल में वह सभी चीजें होंगी जो एक फाइव स्टार होटल में होती हैं. यहां हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी जिससे वे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से बात कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- ISRO को लगा बड़ा झटका, संचार उपग्रह GSAT-6A से 48 घंटे में ही टूटा संपर्क
ISRO आज करेगा श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSAT-6A सैटेलाइट का लॉन्च
https://youtu.be/erJj_Mztxas