नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं. एक ओर जहां सेक्स सीडी मामले में फंसे आप के पूर्व मंत्री संदीप कुमार को लेकर पार्टी की किरकिरी हुई तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली में फैल रहे चिकनगुनिया की वजह से पार्टी को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा और अब एक आधिकारिक समिति ने दिल्ली की आप सरकार पर सरकारी पैसे को पार्टी के विज्ञापन पर खर्च करने का आरोप लगाया है.
समिति ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को पार्टी के प्रचार के लिए सरकरी पैसे उड़ाने का दोषी पाया है. साथ ही साथ समिति का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने अपने नेताओं की छवि चमकाने के लिए पैसे उड़ाए हैं.
समिति ने दिल्ली सरकार को आम आदमी पार्टी से 18.46 करोड़ रुपये वसूल करने का आदेश दिया है. समिति के इस आदेश से केजरीवाल सरकार बड़े संकट में फंसते नजर आ रही है.