अर्जुन कपूर बहुत ही जल्द राज कुमार गुप्ता की अपकमिंग फिल्म मोस्ट वॉन्टेड में एक इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. अर्जुन कपूर इन दिनों परिणीति चोपड़ा के साथ में फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' भी 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ भी बहुत ही जल्द रिलीज होने वाली है. इस बीच अर्जुन कपूर के हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है. जी हां अर्जुन कपूर जल्द ही राजकुमार गुप्ता की अगली फिल्म ‘मोस्ट वॉन्टेड’ में नजर आने वाले हैं. खबरों की मानें तो ‘मोस्ट वॉन्टेड’ में अर्जुन कपूर इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे.
अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार अजय देवगन स्टारर मूवी ‘रेड’ की सफलता के बाद राज कुमार गुप्ता एक बार फिर से सच्ची घटना पर आधारित थ्रिलर मूवी ‘मोस्ट वॉन्टेड’ लेकर आ रहे हैं. ‘मोस्ट वॉन्टेड’ फिल्म एक सीक्रेट मिशन पर आधारित है जो कि साल 2012 और 2014 में इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी को पकड़ने के लिए किया गया था. ‘मोस्ट वॉन्टेड’ में अर्जुन कपूर इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म मुबारकां में डबल रोल और संदीर और पिंकी फरार में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने के बाद अर्जुन कपूर अब ‘मोस्ट वॉन्टेड’ में इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में अपनी शानदार एक्टिंग करते नजर आएंगे. खबरों की मानें तो फिल्म मोस्ट वॉन्टेड की शूटिंग नेपाल और दिल्ली में जुलाई से शुरू होगी. सूत्रों की मानें तो राजकुमार गुप्ता ने अर्जुन कपूर से फोन पर फिल्म मोस्ट वॉन्टेड के बारे में बात की थी. वहीं अर्जुन कपूर को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दिया. बता दें अर्जुन कपूर के दामन में इन दिनों 3 बड़ी फिल्में हैं. पहली फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’. ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में अर्जुन कपूर और परिणाति चोपड़ा लीड रोल में हैं वहीं ‘संदीप और पिंकी फरार’ में भी अर्जुन कपूर के साथ परिणीति चोपड़ा ही लीड रोल में हैं
राजकुमार गुप्ता की अपकमिंग फिल्म ब्लैक टाइगर में नजर आएंगे ऋतिक रौशन, सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा बयान, कहा- फिल्ममेकर्स को भेजीं न्यूड वीडियोज फिर भी नहीं मिला काम