दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक बहुत जल्द 20 रुपए का नया नोट जारी करने जा रहा है. वैसे तो यह नोट महात्मा गांधी वाले सीरीज जैसा ही होगा लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं. बता दें कि 20 रुपए के पुराने नोट बंद नहीं होंगे वैसे ही चलेंगे.
सूत्रों के अनुसार नए नोटों में इनसेट में अंग्रेजी का R लेटर लिखा होगा और इसके साथ ही नोट के पीछे नोट की छपाई का वर्ष 2016 लिखा होगा. गौरतलब है कि 5 सितंबर से आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल बन गए हैं. इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजा थे.
जाने 20 रुपए के नए नोट की क्या-क्या है खासियत.
1- नए नोट में अब आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
2. नए नोट पर बाईं तरफ बना आयताकार चिह्न भी नए नोट से हटा दिए जाएंगे.
3. नए नोटों के नंबर पैनल में अंकों का आकार बाएं से दाएं बढ़ते हुए क्रम में होगा.
4. वहीं दूसरी ओर, इन नंबरों की शुरुआत में लिखे तीन नंबर (एल्फा-न्यूमेरिक नंबर) साइज में पहले तरह ही होंगे.
5. रिजर्व बैंक की सील, महात्मा गांधी की तस्वीर, रिजर्व बैंक, वादा करने वाला क्लॉज, गवर्नर के हस्ताक्षर और अशोक के चिह्न की अब तक उभरी हुई प्रिंटिंग होती थी, लेकिन नए नोटों में ये प्रिंटिंग सामान्य रहेगी, न कि उभरी हुई.
6. नोट में पीछे की तरफ के रंग में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन सामने की तरफ रंग हल्का होगा. इसका कारण यह है कि नोट से उभरी हुई प्रिंटिंग हटा ली जाएगी.