Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान पर जोधपुर कोर्ट के फैसले से सोफिया हयात नाराज, नोटों की फोटो शेयर कर उठाए ये सवाल

सलमान खान पर जोधपुर कोर्ट के फैसले से सोफिया हयात नाराज, नोटों की फोटो शेयर कर उठाए ये सवाल

सलमान खान की जमानत से जहां उनके फैंस खुश है तो वहीं मॉडल सोफिया हयात ने इस फैसले पर नाराजगी जाहिर की है. सोफिया ने नोटों की एक फोटो शेयर कर लिखा, सलमान ने इन कागजों से यह साबित कर दिया है कि भारत में न्याय से ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है.'

Advertisement
  • April 10, 2018 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जमानत मिल चुकी है. जोधपुर कोर्ट के इस फैसले से जहां उनके फैंस खुश हैं तो वहीं मॉडल और बिग बॉस कंटेस्टेंट रहीं  सोफिया हयात ने इस फैसले पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोफिया ने ट्विटर पर नोटों की एक फोटो शेयर की है साथ ही सिस्टम पर उंगली उठाई गई है. 

सोफिया हयात ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से  ये फोटो शेयर कर लिखा है, ‘सलमान को बेल दिलाने के लिए उनके वकील ने ये जरुरी कागजात जमा किए हैं. अगर आपके पास भी इस तरह के कागजात होंगे तो आपको कोर्ट जाने की कोई जरुरत नहीं है. सलमान ने इन कागजों से यह साबित कर दिया है कि भारत में न्याय से ज्यादा भ्रष्टाचार फैला हुआ है. 

इसके साथ ही सोफिया ने आगे लिखा, ‘अब बच्चों को बताइए कि जानवरों और इंसानों को मारना जायज है. महिलाओं का अपमान करना भी सही है. अब आप लोग भी टाइट पैंट पहनकर स्टेज पर डांस करते रहें  और जब तक आपके पास इस तरह के कागजात रहेंगे, आप इंडिया में सुरक्षित हैं. वेल डन इंडिया. उन्होंने आगे भारतीय जस्टिस सिस्टम से उम्मीद करते हुए लिखा हैं कि – सच की इस लड़ाई के लिए अंत तक लड़ते रहें क्योंकि आखिर में जीत हमेशा सच की होती है. मुझे भारतीय न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है.

आपको बता दें जोधपुर कोर्ट ने जब सलमान खान पर अपना फैसला सुनाते हुए उन्हें दोषी ठहराया था और मामले में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई थी तो इस सोफिया हयात ने अपनी खुशी जाहिर की थी.

Raazi Trailer: राजी का दमदार ट्रेलर रिलीज, आलिया भट्ट की सादगी दे रही है धोखा

सलमान खान के बायोपिक पर बोले वरुण धवन, अभी वह काफी युवा हैं

 

Tags

Advertisement