नई दिल्ली. सैमसंग ने भारत में अपना नया दमदार फोन गैलेक्सी ए9 प्रो लॉन्च कर दिया है. यह फोन हैवी यूज़र्स के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. यह फोन 26 सितम्बर से मिलने लगेगा. इस से पहले मार्च में ही यह फोन चीन में लांच कर दिया गया था. भारत में आपको यह फोन 32,490 रूपये में मिलेगा.
कंपनी ने यह फोन गोल्ड, ब्लैक और व्हाइट कलर में लांच किया है. इस फोन की खासियत 4 जीबी की रैम और 5000 एमएएच की बैटरी है. जो इस फोन को हैवी यूज़र्स की पहली पसंद बना देगी. इस फोन की बॉडी को मेटल और ग्लास के इस्तेमाल से बनाया गया है. इसमें आपको 6 इंच का फुल एचडी रिजॉल्यूशन का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा.
जो कि गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन के साथ आता है. इसके अलावा इसमें 64-बिट ऑक्टा-कोर का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू आपको इसमें मिलेगा. इसमें आपको 4 जीबी रैम और 32 जीबी का मेमोरी कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है.