IPL 2018 LIVE Cricket Score, SRH vs RR at Hyderabad: आईपीएल की सबसे मजबूत ओपनिंग पेयर्स में से एक शिखर धवन और डेविड वॉर्नर की जोड़ी थी लेकिन वॉर्नर के चले जाने से अब थोड़ी सी कमजोर जरुर हुई है. अगर सनराइजर्स की गेंदबाजी की बात करे तो हैदराबाद की गेंदबाजी भुवनेशवर कुमार के इर्द गिर्द ही घूमती है. इसके अलावा संदीप शर्मा और बांग्लादेशी खिलाडी़ शाकिब अल हसन के उपर गेंदबाजी का पूरा दारोमदार होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 125 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 15.5 ओवर में ही टारगेट चेज करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजु सैमसन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. यहीं वजह रही की टीम सम्मानजनक स्कोर पर तक भी नहीं पहुंच पाई.
टीमें की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की भी है डेविड वॉर्नर टीम की रीड थे बॉल टैंपरिंग मे नाम आने के बाद उन्होंन टीम की कप्तानी छोड़ दी. इन सब बातों को छोड़ दें तो दोनों टीमें बैलेंस दिखाई दे रही है. सनराइजर्स ने अपने ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि राजस्थान ने कुछ खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च किया है. जयदेव उनादकट और बेन स्टोक्स पर राजस्थान रॉयल्स ने लगभग 23 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। राजस्थान ने अपनी टीम में हेनरिक क्लासेन को शामिल किया है.
IPL 2018 Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Live
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 125 रन बनाए और सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 126 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 15.5 ओवर में ही टारगेट चेज करते हुए बड़ी जीत दर्ज की है.
बेन लॉघलिन 12वें ओवर में शिखर धवन और केन विलियमसन के सामने हैं. पांच गेंदों में केवल तीन रन दिए. लेकिन अंतिम गेंद पर शिखर धवन ने चौका लगाकर इसे सस्ते में नहीं जाने दिया. सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 104 रन हो गया है, इसके बाद तो धवन ने चौके और छक्के की बरसात कर दी, अब मैच बस महज एक औपचारिकता है
शिखर धवन का अर्धशतक, एक शानदार पारी, धवन ने शुरू से ही अपनी तेज बल्लेबाजी से विरोधी को कोई मौका नहीं दिया, शिखर धवन ने राजस्थान को उलटफेर का कौई मौका नहीं दिया, इस अर्धशतकीय पारी मे उन्होंने 9 चौके और 1 छ्कका लगाया
पहला विकेट गिरने के बाद शिखर धवन और विलियम्सन तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं, खासकर धवन, लगता है अपनी शानदार फॉर्म का वह जबरदस्त फायदा उठा रहे हैं, स्पिनर हो या तेज गेंदबाज वह सब पर हमला कर रहे है.
हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, साहा को हैदराबाद ने ओपनिंग के लिए भेजा था लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ, उनदकट की गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइम बिल्कुल नही कर पाए, साहा का खराब शॉट
राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 126 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के गेंदबाज पूरी तरह हावी दिखाई दिए. नौ विकेट हासिल किए हैदराबाद ने 20 ओवर में. कौल और शाकिब ने 2-2 हासिल किए
राजस्थान का 8वां विकेट गिरा, गोपाल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन भुवी की नकल गेंद को खेलना इतना आसान नहीं है, सीधा लॉंग ऑन पर युसुफ पठान ने आसान कैच लिया, उसके अगले ही ओवर में जयदेव उनदकट 1 रन बनाकर रन आउट हुए, दो रन लेने की कोशिश लेकिन क्रीज से बहुत दूर रह गए
राजस्थान को 7वां और सबसे बड़ा झटका, रशीद खान ने जोस बटलर को क्लीन बोल्ड किया, बटलर पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद उतनी छोटी नहीं थी और बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और सीधा स्टंप पर जाकर लगी
राजस्थान का छठा विकेट भी गिरा, कौल ने शानदार बाउंसर से के गौतम कौ पवेलियन भेजा, सिधार्थ कौल ने गेंद सीधा गौतम के शरीर पर फेंकी और इस गेंद पर गौतम फंस गए और बिना खाता खोले आउट
राजस्थान का 5वां विकेट गिरा, शाकिब ने एक ओवर में दोनों सैट बल्लेबाज त्रिपाठी और संजू सैमसन को आउट किया, संजू इन साइड आउट शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग बिल्कुल नहीं, रशीद खान का एक और शानदार कैच, भागते हुए लिया जबरदस्त शॉट
अभी त्रिपाठी की तारीफ कर ही रहे थे लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक दिया, त्रिपाठी ने शाकिब की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लॉंग पर मनीष पांडे अच्छा कैच लिया
स्टोक्स के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी आए हैं और आते ही उन्होंने बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया, उन्होंने रशीद खान की गेंद पर लगातार दो चौके मारे, वहीं दूसरी छोर पर संजू सैमसन एक जिम्मेदारी भरी पारी खेल रहे हैं, वह अब 48 रन पर पहुंच चुके हैं और अर्धशतक के करीब
और ये राजस्थान का सबसे बड़ा विकेट गिरा, बेन स्टोक्स पवेलियन लौटे, बेन स्टेनलिक ने आगे गेंद डाली और स्टोक्स ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन टाइमिंग बिल्कुल नहीं, विलियम्सन के हाथ से गेंद छिटकी लेकिन दूसरी बार पकड़ ली, राजस्थान को तीसरा झटका
राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, रहाणे आउट हुए, कौल की गेंद पर रहाणे बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं रही और लेग साइड की बाउंड्री पर रशीद खान का शानदार कैच, राजस्थान को बड़ा झटका
पावरप्ले खत्म हो गया है और राजस्थान का स्कोर 6 ओवर के बाद 48 रन है. सैमसन और रहाणे दोनों समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं, संजू ने कई अच्छे शॉट लगाए और कई चौके लगाए, वहीं रहाणे भी अब खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं
यूसुफ पठान का इंडियन प्रीमियर लीग में ये 150वां मैच होगा. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अभी तक सात मैच खेले गए हैं. चार में राजस्थान रॉयल्स जीता है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन मैच जीते हैं
पहला विकेट गिरने के बाद राजस्थान की पारी थोड़ी संभल रही है, संजू सैमसन और रहाणे दोनों समझदारी से बल्लेबाजी कर रहे हैं, संजू ने कई अच्छे शॉट लगाए और कई चौके लगाए, वहीं रहाणे भी अब खुलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं
पहले ही ओवर में गिरा राजस्थान का पहला विकेट, शार्ट रन आउट हुए, भुवी की गेंद को लॉंग ऑन की दिशा में खेला और खेलते ही दौड़ पड़े लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी विलियम्सन का सीधा थ्रो और हैदराबाद को पहला झटका
दोनो ही टीम के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं, राजस्थान की तरफ से अजिंक्य रहाणे और डार्सी शार्ट ओपनिंग कर रहे हैं, वही भुवी पहला ओवर करेंगे
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे, डी शॉर्ट, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, जोस बटलर, गौतम, श्रेयस गोपाल, धलव कुलकर्णी, जयदेव उनदकट, बेन लॉफिंक्ग
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, विलियमसन, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, युसुफ पठान, शाकिब अल हसन, साहा, रशीद खान, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलिक, कौल
हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला, वैसे राजस्थान भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहती थी लेकिन फैसला उनके हक में नहीं गई,
अब से कुछ ही देर में टॉस होने वाला है, पिच स्पिनर गेंदबाजों के साथ पेसर को भी मदद दे सकती है, वैसै भी हैदराबाद की पिच हमेशा से ही गेंदबाजों के लिे मददगार होती है, यहां पर ज्यादातर मैच लॉ स्कोरिंग होते है. हैदराबाद में हाइस्ट चेज 147 रन हुआ है
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलेक्स हेल्स, शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, ऋद्दिमान साहा (विकेटकीपर), यूसुफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, कौल
राजस्थान की संभावित प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), हैनरिक क्लासेन, डी’आरसी शॉर्ट, कृषप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी.
अभी त्रिपाठी की तारीफ कर ही रहे थे लेकिन अगले ही ओवर में उन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक दिया, त्रिपाठी ने शाकिब की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लॉंग पर मनीष पांडे अच्छा कैच लिया
राजस्थान का 8वां विकेट गिरा, गोपाल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन भुवी की नकल गेंद को खेलना इतना आसान नहीं है, सीधा लॉंग ऑन पर युसुफ पठान ने आसान कैच लिया, उसके अगले ही ओवर में जयदेव उनदकट 1 रन बनाकर रन आउट हुए, दो रन लेने की कोशिश लेकिन क्रीज से बहुत दूर रह गए