अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, CM के साथ-साथ 43 विधायकों ने पार्टी छोड़ी

अरुणाचल प्रदेश में फिर से राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. महज 2 महीने पहले ही प्रदेश की सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कांग्रेस को झटका देते हुए 43 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ दिया है, इनमें 11 विधायक बीजेपी के हैं.

Advertisement
अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका, CM के साथ-साथ 43 विधायकों ने पार्टी छोड़ी

Admin

  • September 16, 2016 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ईटानगर. अरुणाचल प्रदेश में फिर से राजनीतिक संकट पैदा हो गया है. महज 2 महीने पहले ही प्रदेश की सत्ता संभालने वाले मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कांग्रेस को झटका देते हुए 43 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ दिया है, इनमें 11 विधायक बीजेपी के हैं. कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद विधायकों ने बीजेपी समर्थित पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल प्रदेश (पीपीए) का दामन थाम का फैसला लिया है. पीपीए में जाने के फैसले में पेमा खांडू के साथ-साथ दिवंगत दोरजी खांडू भी शामिल हैं. खांडू के इस कदम से कांग्रेस में अब केवल 3 ही विधायक बचे हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद पेमा खांडू ने कहा कि कांग्रेस के पीपीए में विलय होने की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को दे दी गई है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी की सरकार अस्थिर होने के बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था जो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया था. अब देखा जाए तो आखिरी गेंद बीजेपी के पाले में जाते दिख रही है.

Tags

Advertisement