यूपीः सांप्रदायिक तनाव की वजह से कितने लोगों ने किया पलायन, योगी आदित्यनाथ सरकार ने मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सांप्रदायिक तनाव की वजह से प्रदेश से घर-बार करने वाले लोगों की रिपोर्ट मांगी है. निर्देश में कहा गया है कि 28 फरवरी 2017 से पहले कथित तौर पर पलायन करने वालों की जानकारी उपलब्ध कराएं. एसएसपी और एसपी को यह रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर सौंपनी है.

Advertisement
यूपीः सांप्रदायिक तनाव की वजह से कितने लोगों ने किया पलायन, योगी आदित्यनाथ सरकार ने मांगी रिपोर्ट

Aanchal Pandey

  • April 9, 2018 3:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊः यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में सांप्रदायिक तनाव के चलते प्रदेश से हुए पलायन को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. योगी सरकार ने डीजीपी मुख्यालय से राज्य में बीजेपी सरकार से पहले अपना घर छोड़ने वालों को लेकर रिपोर्ट मांगी है. बता दें कुछ ही दिनों में कैराना लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा हो सकती है और ऐसे समय में सीएम ने ये निर्देश जारी किए हैं.

राज्य सरकार की ओर से डीजीपी को सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि 28 फरवरी 2017 से पहले कथित तौर पर पलायन करने वालों की जानकारी उपलब्ध कराएं. ये रिपोर्ट एसएसपी और एसपी को एक सप्ताह के अंदर देनी है. आपको बता दें कि योगी सरकार ने इससे पहले 20 जून, 2017 को ऐसा आदेश जारी किया था लेकिन आंकड़े अपर्याप्त होने पर 29 मार्च को डीजीपी और डिविजनल कमिश्‍नरों को नए सिरे से निर्देश दिए गए थे.

यूपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये निर्देश इसलिए दोबारा जारी किया गया क्योंकि पिछली रिपोर्ट और आम लोगों की भावनाओं से आंकड़ों का मिलान नहीं हो पाया था. इस अधिकारी के मुताबिक एसएसपी, एसपी पहले डीजीपी मुख्यालय को रिपोर्ट भेजेंगे. जिसका अध्ययन और औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इसे राज्य सरकार को भेजा जाएगा. वहीं यूपी के मुख्य गृह सचिव अरविंद कुमार ने साफ किया कि राज्य सरकार के इस निर्देश का कैराना में होने वाले उपचुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें- लखनऊः CM हाउस के सामने खुदकुशी की कोशिश करने वाली गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत, BJP विधायक पर लगाया हत्या का आरोप

Video: UPSC 2015 की टॉपर टीना डाबी ने रनर-अप अतहर आमिर के साथ रचाई शादी

 

Tags

Advertisement