‘मैं हूं अन्ना’ के पीछे की कहानी बताएगी फिल्म Anna, देखिए पहला लुक
अन्ना हज़ारे के जीवन पर आधारित फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया है. यह फिल्म किसन बाबूराव हजारे की जिंदगी पर आधारित होगी. उन्हें ज़िन्दगी में जिन चीजों से प्रेरणा मिली, जिन लोगों ने उन्हें प्रभावित किया और उनके जीवन से जुड़ी सभी सच्ची घटनाएं इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी.
September 15, 2016 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. अन्ना हज़ारे के जीवन पर आधारित फिल्म का टीजर जारी किया गया है. यह फिल्म किसन बाबूराव हजारे की जिंदगी पर आधारित होगी. उन्हें ज़िन्दगी में जिन चीजों से प्रेरणा मिली, जिन लोगों ने उन्हें प्रभावित किया और उनके जीवन से जुड़ी सभी सच्ची घटनाएं इस फिल्म का हिस्सा रहेंगी.
फिल्म में उनके भारतीय सेना में ड्राइवर के तौर पर बिताये जीवन, युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए प्रेरित करने की घटनाओं से लेकर लोकपाल के लिए अनशन आदि जैसी घटनाओं को शामिल किया जाएगा.
फिल्म शशांक उदापरकर के निर्देशन में बनी है. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि उनके जीवन पर आधारित फिल्म ‘अन्ना’ दर्शकों को शुद्ध विचारों के साथ जीवन व्यतीत करने के लिए प्रेरित करेगी.
अन्ना हजारे ने फिल्म निर्देशक और फिल्म के प्रमुख कलाकार शशांक उदापुरकर की प्रशंसा की. बता दें कि पोस्टर में शशांक उदापुरकर अन्ना के रोल में लोगों को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्माता मनींद्र जैन हैं.