Advertisement
  • होम
  • खेल
  • CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड, रचा इतिहास

CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड, रचा इतिहास

कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत का प्रर्दशन शानदार रहा. टेबल टेनिस में महिला टीम ने गोल्ड मेडल देश के नाम किया. ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय महिला टीम को टेबल टेनिस टीम में स्वर्ण पदक मिला हो.

Advertisement
India Women's Table Tennis team beat Singapore to bag maiden, win gold medal
  • April 8, 2018 6:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत का प्रर्दशन शानदार रहा. टेबल टेनिस में महिला टीम ने गोल्ड मेडल देश के नाम किया. ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय महिला टीम को टेबल टेनिस टीम में स्वर्ण पदक मिला हो. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है. भारतीय टीम ने सिंगापुर को फाइनल में 3-1 से हराकर गोल्ड मेडल पर अपना कब्जा जमाया. यह भारत के खाते में दिन का तीसरा गोल्ड मेडल रहा. टेबल टेनिस के टीम इवेंट के फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात दी. आज टेबल टेनिस के अलावा वेटलिफ्टिंग में पूनम यादव ने और शूटिंग में मनु भाकेर ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया.

भारतीय टेबल टेनिस टीम ने मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में ये भारत का सातवां गोल्ड मेडल है. भारतीय टेबल टेनिस टीम ने फाइनल मैच में सिंगापुर की टीम को हर क्षेत्र में बुरी तरह मात दी. मुकाबला कड़ा रहा लेकिन भारतीय टीम पूरी तरह से पूरे मैच में हावी दिखी. भारतीय टेबल टेनिस टीम से कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले ही काफी उम्मीदें थीं और अब इस टीम ने भारतीय फैंस का सपना साकार कर दिया. फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था जहां मनिका बत्रा ने तियानवेई फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. फिर दूसरे एकल मुकाबले में भारत की मधुरिका पाटकर मेंगयू यू ने 13-11, 11-2, 11-6 से मात देकर मैच 1-1 से बराबरी पर ला दिया. इसके बाद तीसरा मैच युगल वर्ग का था जिसमें मौमा दास और मधुरिका की जोड़ी ने यिहान झू और मेंगयू की जोड़ी को 11-7, 11-6, 8-11, 11-7 से हराकर एक बार फिर भारत को बढ़त दिलाई.अगला मैच भी एकल वर्ग का था जिसमें मनिका ने यिहान झू को 11-7, 11-4, 11-7 से हराकर भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया.

CWG 2018: कॉमनवेल्थ में मेरी कॉम ने किया पदक पक्का, अब गोल्ड मेडल पर है नजर

CWG 2018: निशानेबाजी में मनु भाकर ने गोल्ड तो हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर, लोगों ने की जमकर तारीफ

Tags

Advertisement