पंजाब नेशनल बैंक में 13,000 करोड़ रुपये का घोटाला कर भागे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है. यह अदालत पीएनबी घोटाले से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही है. इससे पहले दोनों का भारतीय पासपोर्ट भी रद्द किया चुका है.
नई दिल्लीः पीएनबी में 13,000 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन मेहुल चौकसी के खिराफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. पंजाब नेशनल बैंक मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत ने यह फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले इन दोनों का भारतीय पासपोर्ट भी रद्द किया जा चुका है.
नीरव मोदी के हांगकांग में छिपे होने की आशंका के चलते भारत ने वहां के अधिकारियों से आरोपी नीरव मोदी को गिरफ्तार करने की अपील की है. बता दें कि पीएनबी को चूना लगाने के मामले में नीरव मोदी के खिलाफ सीबीआई का पहला केस दर्ज होने के बाद इसने बेल्जियम के एंटवर्प शहर में मौजूद एक भारतीय सरकारी बैंक की शाखा से बड़ी रकम निकाली थी.
इस मामले पर सीबीआई का कहना है कि बैंक से इतनी बड़ी रकम निकालना चौंकाने वाली बात है क्योंकि 31 जनवरी 2018 को सभी भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं को इस बारे में सावधान कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें- गुजरात: 2654 करोड़ रुपए का बैंक फ्रॉड, CBI के छापे से पहले उद्योगपति अमित भटनागर फरार