दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, गूगल कहता है कि चिकनगुनिया से मौत नहीं होती

दिल्ली के स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. एक ओर जहां दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया से 14 लोगों को मौत हो चुकी है वहीं सत्येंद्र जैन ने कहा है कि गूगल कहता है कि चिकनगुनिया से किसी की मौत होती ही नहीं है.

Advertisement
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, गूगल कहता है कि चिकनगुनिया से मौत नहीं होती

Admin

  • September 15, 2016 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली.  दिल्ली के स्वाथ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अजीबो-गरीब बयान दिया है. एक ओर जहां दिल्ली में अब तक चिकनगुनिया से 14 लोगों को मौत हो चुकी है वहीं  सत्येंद्र जैन ने कहा है कि गूगल कहता है कि चिकनगुनिया से किसी की मौत होती ही नहीं है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सत्येंद्र जैन से जब पत्रकारों ने अब तक हुई मौतों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मरीजों की मौत किसी और बीमारी से हुई है, क्योंकि चिकनगुनिया से किसी की मौत नहीं हो सकती. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के लोगों को इसे लेकर परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि सरकार चिकनगुनिया से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
 
 
जैन ने आगे कहा कि दुनिया में किसी की मौत चिकनगुनिया से नहीं होती है, लेकिन यह जांच का विषय है कि दिल्ली के किसी एक हॉस्पिटल में मरीजों की मौत कैसे हो रही है.
 
वहीं सर गंगाराम हॉस्पिटल के चेयरपर्सन डॉक्टर डीएस राना ने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार की ओर से अस्पताल में हुई मौतों के लिए ई-मेल प्राप्त हुई है.

Tags

Advertisement