नई दिल्ली. एप्पल ने भारत में आईफोन 6s और आईफोन 6s Plus के दामों में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट की है. कंपनी ने इनकी कीमत 22,000 रुपये तक कम कर दी है. कंपनी की तरफ से अब तक की यह सबसे बड़ी छूट मानी जा रही है.
128 GB वाले आईफोन 6s की पहले कीमत 82,000 रुपये थी. जो अब घटकर 60,000 रुपये हो गई है. वहीं 128 GB के ही आईफोन 6s Plus गिरावट के बाद 70,000 रुपये में मिलेगा. एप्पल ने इसी साल लॉन्च किए 4 इंच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन iPhone SE की कीमत भी कम कर दी है. इसके 64 GB वाले स्मार्टफोन की कीमत 49,000 रुपये से घटा कर 44,000 रुपये कर दी है.
आपको बता दें कि आईफोन के दामों में भारी भरकम गिरावट का कारण आईफोन 7 और आईफोन 7 Plus की लॉचिंग को माना जा रहा है. भारत में 7 अक्टूबर से नए आईफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी.