वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलोग्राम की कैटेगरी में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. पूनम यादव ने पहले स्नैच में 101 किलोग्राम का वजन उठाया और बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 122 किलोग्राम का वजन उठाकर भारत के लिए गोल्ड मेडल पक्का कर दिया.
गोल्ड कोस्टः भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स की चौथे दिन की शुरुआत शानदार रही. वेटलिफ्टर पूनम यादव ने 69 किलोग्राम की कैटेगरी में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. पूनम यादव ने पहले स्नैच में 101 किलोग्राम का वजन उठाया और बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क के तीसरे प्रयास में 122 किलोग्राम का वजन उठाकर भारत के लिए गोल्ड मेडल पक्का कर दिया. हालांकि इससे पहले क्लीन एंड जर्क के दूसरे प्रयास में वह 122 किलोग्राम का वजन नहीं उठा पाई थी. लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने 122 किलो का वजन उठा कर अपना गोल्ड पक्का कर लिया. इससे पहले स्नैच में उन्होंने पहले प्रयास में 95, दूसरे प्रयास में 98 किलो और तीसरे प्रयास में 101 किलो का वजन सफलतापूर्वक उठाया था. 22 साल की पूनम यादव बनारस की रहने वाली हैं. 2014 के ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में 63 किलोग्राम में भारवर्ग में पूनम ने कांस्य पदक जीता था. इंग्लैंड की सारा डेविस ने 217 किलोग्राम के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. वहीं फिजी की अपोलिना वाइवाइ ने 216 किलोग्राम उठाकर कांस्य पदक जीता. पूमन यादव ने भारत को जैसे ही स्वर्ण पदक दिलाया उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया.
इससे पहले भारत ने पिछले तीन दिनों में भी वेटलिफ्टिंग में ही गोल्ड मेडल पदक हैं. पूनम कुमारी ने वेटलिफ्टरों के इस अभियान को जारी रखा. वहीं चौथे दिन भारतीय महिला टेबिल टेनिस टीम और बैडमिंटन टीम भी अपना अपना मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंची और भारत का दो पदक पक्का कर दिया. बॉक्सिंग में भी एमसी मेरीकॉम ने शानदार शुरुआत की और मुकाबला जीत सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. इस तरह उनका भी पदक पक्का हो गया.
https://twitter.com/MajorPoonia/status/982817900867346432
Congratulations #PoonamYadav on winning the Gold medal for India at #GC2018 she wins the medal by lifting a total of 222 kg.#GC2018Weightlifting pic.twitter.com/cyJyPu0oXD
— AAP (@AamAadmiParty) April 8, 2018
भारत की पूनम यादव ने भारत को एक वेट लिफ्टिंग में और सोना दिलाया ! #CommonwealthGames2018 #poonamyadav
— Deependra Raja Pandey (@drpaandey) April 8, 2018
#उत्तिष्ठ_भारत
भारत के लिये जोरदार खबर #CommonwealthGames2018 में भारत की बेटियों ने मचाई धूम।#PoonamYadav ने #weightlifting में जीता गोल्ड।
Golden Gril#ManuBhaker ने भी लगाया एक और गोल्ड पर निशाना#HeenaSidhu ने सिल्वर पर साधा निशाना
सुनहरी छटा के लिये सभी को खूब अभिनंदन pic.twitter.com/gRu7SaXoba— श्रीनिवास শ্রীনিবাস Shri Niwas (@shriniwas_hr) April 8, 2018
Heartiest Congratulations to #PoonamYadav on winning Gold medal in #GC2018Weightlifting at #GC2018 pic.twitter.com/p6fZVdZCw4
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 8, 2018
Its raining Golds🥇for India at #GC2018.
Congratulations to #PoonamYadav lifts a total of 222kgs, to bag yet another Gold 🥇for India in Women's 69kg category of #GC2018Weightlifting.
— GURPANTH SANDHU (@Gurpanthinsan) April 8, 2018
https://twitter.com/Next_Abraham/status/982856317369892864
Gold No 5. Punam Yadav won weightlifting Women's 69kg event with total lift of 222kg (100kg snatch, 122kg clean & jerk).#GC2018Weightlifting #GC2018 #CWG2018 #CWG18 #IndiaAtCWG pic.twitter.com/KmDEUsr1Ui
— अंशुल चव्हाण । Anshul Chavhan (@anshul_chavhan) April 8, 2018
https://twitter.com/prabhul_p/status/982812752925241345
CWG 2018:निशानेबाजी में भी भारत की शानदार शुरुआत, मनु भाकर ने गोल्ड तो हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर
CWG 2018: वेटलिफ्टर पूनम यादव ने भारत को दिलाया चौथा सोना, पदक तालिका में भारत अब तीसरे स्थान पर
https://youtu.be/AX5eKG-HwiY