घरेलू हिंसा को लेकर कानून भले ही बेहद कड़े हो गए हों लेकिन ऐसी घटनाओं में कमी नजर नहीं आ रही है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में एक पति ने पत्नी पर तेजाब से हमला कर दिया जिसमें वह बुरी तरह झुलस गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है.
मुजफ्फरनगरः यूपी के मुजफ्फरनगर से घरेलू हिंसा की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब डाल दिया जिसमें महिला बुरी तरह झुलस गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पत्नी पर तेजाब से हमला करने वाला आरोपी फिलहाल फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
बता दें कि पीड़ित महिला दिल्ली रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में कर्मचारी हैं. उनके पति ने उन पर तेजाब से हमला कर दिया इस बीच उनकी भांजी बीच-बचाव करने पहुंची तो व्यक्ति ने उस पर तेजाब से हमला कर दिया है. दोनों को इस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश कर रही है.
बता दें कि घरेलू हिंसा को लेकर कानून बेहद कड़े होने के बाद भी इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं. यूपी के मुजफ्फनगर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई यहां एक पति ने अपनी पत्नी के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया वहीं बीच-बचाव करने आई उनकी भांजी पर व्यक्ति ने तेजाब डाल दिया.
यह भी पढ़ें- अलीमुद्दीन हत्याकांड: बीजेपी नेता नित्यानंद महतो समेत 11 लोगों को उम्रकैद, बीफ के शक में की थी हत्या
गाजियाबाद : युवती पर पुरानी दोस्त ने कराया था एसिड अटैक, दोस्ती में आई दरार से नाखुश थी आरोपी महिला