नई दिल्ली. आज जोपी ने कलर एफ 1 नाम का अपना दमदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ज़ोपो का यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है. इतना ही नहीं फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर मल्टीफंक्शन स्पोर्ट करेगा.
इसका मतलब है कि इस फोन के फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिये यूजर कैमरा, गैलरी और बाकी के फीचर्स को कंट्रोल कर सकेंगा. इतना ही नहीं यह फोन मैटल फ्रेम के साथ मिलेग. जिससे इसको मजबूत बॉडी मिलेगी. यह फोन 8890 रुपये में खरीदा जा सकता है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.5 इंच एचडी आईपीएस डिस्पले दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्वाड-कोर सीपीयू प्रोसेसर और 1जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गयी है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. इसमें एंड्राइड मार्शमेलो 6.0 आपको ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर मिलेगा.