Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली बोले- 2019 का विश्व कप भारत जीता तो शर्टलेस होकर ऑक्सफोर्ड की गलियों में घूमूंगा

विराट कोहली बोले- 2019 का विश्व कप भारत जीता तो शर्टलेस होकर ऑक्सफोर्ड की गलियों में घूमूंगा

वर्ष 2002 में इंग्लैंड को धूल चटाने के बाद सौरभ गांगुली ने ड्रेसिंग रूम में टी-शर्ट लहराकर जीते के उस लम्हें को और भी यादगार बना दिया था. अब विराट कोहली ने भी कुछ ऐसा करने की इच्छा जताई है. उनका कहना है कि अगर 2019 में भारत विश्व कप जीतता है तो वह अपनी टी-शर्ट उतारकर ऑक्सफोर्ड की गलियों में घूमेंगे.

Advertisement
  • April 7, 2018 5:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः साल 2002 में नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड को लॉर्ड्स के मैदान में हराने के बाद सौरभ गांगुली ने लॉर्ड्स के ड्रेसिंग रूम में अपनी टी-शर्ट लहराई थी. ये लम्हा आज भी याद किया जाता लेकिन हो सकता है कि ऐसा ही आपको एक बार फिर देखने को मिले. इस बार ये कारनामा विराट कोहली कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर भारत 2019 में विश्व कप जीतता है तो वह टी-शर्ट उतारकर ऑक्सफोर्ड की गलियों में घूमेंगे.

विराट का कहना है कि इस काम में हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह भी उनका साथ देंगे. उन्होंने कहा कि 120 प्रतिशत है कि बुमराह भी साथ होंगे क्योंकि उनके भी सिक्स पैक्स हैं. इससे पहले सौरभ गांगुली ने भी कहा था कि एक दिन विराट मेरे जैसा कारनामा करेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर भारत 2019 में विश्व कप जीतता है तो विराट शर्ट उतारकर ऑक्सफोर्ड की गलियों में घूमेंगे जिस तरह से लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ नेटवेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद गांगुली ने अपनी टीशर्ट लहराई थी.

बता दें कि साल 2002 में भारतीय टीम इंग्लैंड द्वारा दिए गए बड़े लक्ष्य का पीछा करते-करते लड़खड़ा गई थी लेकिन युवराज और मो. कैफ ने की पारियों के दम पर टीम इंडिया ने मैच जीत लिया था. जीत के बाद गांगुली ने ड्रेसिंग रूमें टी-शर्ट लहराकर जीत के उस लम्हें को यादगार बना दिया था. जिसे आज भी याद किया जाता है और अब विराट कोहली इसे दोहरा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की शाहिद अफरीदी को दो टूक, बाहरी न बताएं हमें क्या करना है

IPL 2018: बस एक क्लिक और आपके सामने होंगे आईपीएल के सारे रिकॉर्ड

https://youtu.be/6p8HbaV-LE4

 

Tags

Advertisement