अब आप अपने स्मार्टफोन का इस्तमाल दिल की धड़कन यानि कि BPM को नापने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आपके स्मार्टफोन में सिर्फ फ़्लैश लाइट होनी चाहिए. यह भी बता दें कि यह किसी तरह की फेक एप्प नहीं है.
यह ऑस्ट्रेलिया की नम्बर 1 ऐप्प है जिसका इस्तमाल दिल की बिमारियों से ग्रस्त लोग अपने दिल की सेहत का ख्याल रखने के लिए करते हैं. इतना ही नहीं फिटनेस कोच से लेकर सेहत को लेकर सजग लोग भी इसका इस्तमाल भरपूर कर रहे है. यही कारण है कि इसे डाउनलोड करने वालों की संख्या 10 मिलियन है.
इस ऐप्प का नाम है इंस्टेंट हार्ट रेट मोनिटर. यह ऐप्प एंड्राइड डिवाइज पर काम करता है. दिल की धड़कनो को मापने के लिए यह मेडिकलक ऑक्सीमीटर के सिद्धान्त पर ही काम करता है. इस ऐप्प को इनस्टॉल करने के बाद आपको अपनी इंडेक्स फिंगर को फ़्लैश लाइट के ऊपर रखना होगा. जिसके बाद यह ऐप्प आपकी पल्स को माप कर आपकी फोन की स्क्रीन पर आपको आपका BPM बता देगा.
BPM मापने के बाद यह आपको एक पीपीजी ग्राफ भी दिखती है. यह ईसीजी की तरह का एक ग्राफ होता है. हालांकि इस सुविधा के लिए आपको इस ऐप्प का पेड वर्ज़न खरीदना पड़ सकता है.