पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राज्यसभा सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी पर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी. चौधरी ने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव को लेकर केंद्रीय बलों की तैनाती के मामले में सिंघवी कोर्ट में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पैरवी कर रहे हैं. शुक्रवार को बीजेपी और टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 25 लोग बुरी तरह घायल हो गए.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद और वकील अभिषेक मनु सिंघवी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से शिकायत की है. चौधरी ने सिंघवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंघवी राज्य में पार्टी हित के खिलाफ जाकर काम कर रहे हैं जिसका सीधा नुकसान आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस को होगा.
अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के खिलाफ कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. याचिका में कहा गया कि टीएमसी के लोग विपक्षियों को पंचायत चुनाव में पर्चा दाखिल करने से रोक रहे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय बलों की तैनाती के मामले में बीजेपी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अभिषेक मनु सिंघवी राज्य सरकार की पैरवी कर रहे थे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती को लेकर सिंघवी कोर्ट में ममता बनर्जी सरकार की तरफ से इसका विरोध कर रहे हैं.
कोलकाता में वकीलों की हड़ताल की वजह से अधीर रंजन चौधरी ने हाई कोर्ट में डेढ़ घंटे तक खुद बहस की. दरअसल कांग्रेस पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग कर रही है और उनकी पार्टी के सांसद उनकी ही मांग का विरोध कर रहे हैं. चौधरी ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर बताया कि अभिषेक मनु सिंघवी द्वारा टीएमसी सरकार का पक्ष लेने पर स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा नाराजगी है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं कि हमारे विधायकों ने ऐसे आदमी को सांसद पद के लिए समर्थन दिया जो हमारे खिलाफ काम कर रहा हैं. मैं दुखी हूं.’
बता दें कि शुक्रवार को बीजेपी और टीएमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी, जिसमें 25 लोग बुरी तरह घायल हो गए. गौरतलब है कि राज्य में 1, 2 और 5 मई को पंचायत चुनाव होने हैं. टीएमसी से बीजेपी में आए मुकुल राय ने राज्य में निष्पक्ष चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही. बता दें कि अभिषेक मनु सिंघवी टीएमसी की मदद से राज्यसभा पहुंचे हैं. शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान हुई हिंसा का विरोध करते हुए कोलकाता में चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया.
BJP के स्थापना दिवस पर पार्टी नेता ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर चढ़ा दी माला