Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कास्टिंग काउच के खिलाफ इस एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम, टॉपलेस होकर सड़क पर किया प्रदर्शन

कास्टिंग काउच के खिलाफ इस एक्ट्रेस ने उठाया बड़ा कदम, टॉपलेस होकर सड़क पर किया प्रदर्शन

कास्टिंग काउट जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर अब इंडस्ट्री के लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं. इसी कढ़ी में स्ट्रगलर एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने एक बड़ा कदम उठाया. उन्होंने फिल्म चैंबर ऑफिस के बाहर सड़क पर टॉपलेस होकर धरना प्रदर्शन दिया.

Advertisement
Actress Sri Reddy Goes Topless Against Casting Couch
  • April 7, 2018 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री हो या फिर टीवी इंडस्ट्री, बॉलीवुड हो, हॉलीवुड या फिर टॉलीवुड हर जगह से कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठने लगी है. काम के बदले समझौता करने के खिलाफ कई एक्टर एक्ट्रेस ने अपनी आवाज उठाई है लेकिन अब साउथ इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री ने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर कई बड़े नामों पर उंगली उठाई है साथ ही कास्टिंग काउच के खिलाफ टॉपलेस होकर धरना प्रदर्शन भी किया.

स्ट्रगलर एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने फिल्म चैंबर पर कास्टिंग काउच के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया और शोषण के विरोध में हैदराबाद स्थ‍ित फिल्म चैंबर ऑफिस के बाहर सड़क पर टॉपलेस होकर धरना दिया. ये इलाका हैदराबाद के पॉश जुबली हि‍ल्स का है. एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के मसले पर अब तक कोई एक्शन नहीं लेने के आरोप के तहत ऐसा कदम उठाया. जानकारी के मुताबिक, बाद में एक्ट्रेस को पुलिस नें हटाया. इस दौरान एक्ट्रेस ने शोषण करने वाले इंडस्ट्री के कई बड़े नामों का खुलासा करने की धमकी भी दी.

श्री रेड्डी ने कई टॉप टॉलीवुड निर्माता, निर्देशक और एक्टर्स पर काम के बदले यौन शोषण करने का आरोप लगाया. एक्ट्रेस ने मांग की है कि फिल्म उद्योग में मूल तेलुगू स्ट्रग्लिंग एक्टर्स को 75% मौका दिया जाना चाहिए और तेलुगू फिल्म चैंबर में भी सदस्यता देनी चाहिए. आपको बता दें कुछ दिन पहले ही श्री रेड्डी ने सोशल मीडिया पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई डायरेक्टर्स और एक्टर्स पर कास्टिंग काउच का आरोप लगाया था. हाल ही में इस एक्ट्रेस के आरोपों के खि‍लाफ एक जाने माने डायरेक्टर एक्टर और राजनेता ने  पुलिस में उनके खिलाफ शि‍कायत भी दर्ज करवाई थी. 

कृति सेनन ने आखिरकार दे दिया इशारा कि उन्हें है सुशांत सिंह राजपूत से प्यार, ये रहा सबूत

काला हिरण मामला: सलमान खान की रिहाई के लिए तीसरी मां रुक्मणी ने मंदिर में मांगी मन्नत

Tags

Advertisement