नवजोत सिंह सिद्धू ने BJP से दिया औपचारिक रूप से इस्तीफा

राज्यसभा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ बीजेपी की सदस्यता से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. सिद्दू ने बीजेपी अध्यक्ष अमीत शाह को अपना इस्तीफा सौंपा है. हाल ही में सिद्धू ने अपनी राजनीतिक पार्टी 'आवाज-ए-पंजाब' के गठन का एलान किया है.

Advertisement
नवजोत सिंह सिद्धू ने BJP से दिया औपचारिक रूप से इस्तीफा

Admin

  • September 14, 2016 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. राज्यसभा के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ बीजेपी की सदस्यता से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. सिद्दू ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तीफा सौंपा है. हाल ही में सिद्धू ने अपनी राजनीतिक पार्टी ‘आवाज-ए-पंजाब’ के गठन का एलान किया है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
सिद्दू का कहना है कि वो ऐसी पार्टी का समर्थन नहीं करेंगे जो उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने की इजाजत नहीं देती. उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से पहले ही इस्तीफा दे दिया था. सिद्दू ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी उनसे बादल सरकार का प्रचार करवाना चाहती थी. जो कि वो नहीं करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी पर सिद्धू ने कहा कि आप उन्हें सिर्फ इस्तेमाल करना चाहती थी.
 
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने अरुण जेटली को अमृतसर सीट से उम्मीदवार बनाया था. हालांकि उनको चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. जेटली से पहले इस सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू खड़े होते आए हैं. 2014 में अमृतसर सीट पर चुनाव ना लड़ पाने से ही सिद्दू नाराज चल रहे थे.

Tags

Advertisement