दोस्ती करने का दबाव बना रहा था पुलिसवाला, लड़की ने जड़े कई थप्पड़

यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की ने कराटे क्लासेज से घर जाने के लिए एक शेयरिंग अॉटो लिया. इसमें उसके साथ पुलिसवाला भी था. वह लड़की को दोस्ती करने और नंबर हासिल करने के लिए परेशान करने लगा.

Advertisement
दोस्ती करने का दबाव बना रहा था पुलिसवाला, लड़की ने जड़े कई थप्पड़

Aanchal Pandey

  • April 7, 2018 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रोहतक. रोहतक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लगातार थप्पड़ जड़े. पुलिसवाला लड़की को दोस्ती करने और नंबर पाने के लिए परेशान कर रहा था. यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों एक अॉटोरिक्शा में साथ जा रहे थे. लड़की ने कराटे क्लासेज से घर जाने के लिए शेयरिंग अॉटो लेने का फैसला किया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच चल रही है. 

टाइम्स अॉफ इंडिया के मुताबिक 21 वर्षीय नेहा जांगरा गोवा के मरगांव में हुए 10वें नेशनल लेवल ओपन कराटे चैम्पियनशिप 2017 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. वह करीब 7 बजे कराटे क्लास के बाद घर जा रही थीं. इसके बाद वर्दी पहने यासीन नाम के हवलदार ने भी वही अॉटो लिया. अॉटो में बैठने के बाद पुलिसवाला नेहा को परेशान करने लगा. नेहा ने टीओआई को बताया कि पुलिसवाले के रूप में अपनी छवि को ध्यान में रखने के बजाय वह मेरा फोन नंबर मांगने लगा. जब मैंने मना किया तो उसके कहा कि मैं बस दोस्ती करना चाहता हूं, इसमें कुछ गलत नहीं है. इसके बाद गुस्से में आकर नेहा ने उसे दो थप्पड़ मारे और अॉटो के कोने में धकेल दिया, ताकि वह भाग न सके.

पुलिसवाले ने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन अॉटो वाले की मदद से नेहा उसे पास के महिला पुलिस थाने में ले गई. नेहा ने कहा, मैं उस वक्त हैरान रह गई जब महिला एसएचओ इंस्पेक्टर सुनीता देवी ने मामला आगे न बढ़ाने के अलावा पुलिसवाले को मारने को कहा. नेहा के पिता सुरेश जांगरा एक चपरासी हैं. वह सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे.

पत्नी की असहमति के बावजूद सेक्स संबंध बनाना बलात्कार नहीं: गुजरात हाईकोर्ट

बलात्कार के आरोपी से नहीं मैच हुआ पीड़िता से जन्मे बच्चे का DNA टेस्ट, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

Tags

Advertisement