ल्ड कोस्ट में अबतक भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सतीश शिवलिंगम के गोल्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
गोल्ड कोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में दो दिन में वेटलिफ्टिंग में चार पदक जीतने के बाद भारत ने शनिवार को पांचवा पदक अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट खेल गांव में कॉ़मनवेल्थ गेम्स 2018 की स्पर्धाएं आयोजित की जा रही है. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज तीसरे दिन भी भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. 77 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने कुल 317 किलोग्राम वजन उठाया जिसमें उन्होंने स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क में 173 किलोग्राम का वजन उठाया और सोना अपने नाम कर लिया. यह लगातार तीसरा दिन है जब किसी वेटलिफ्टर ने भारत के लिए सोना जीता हो. 77 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने स्वर्ण पदक जीत लिया है. उन्होंने कुल 317 किलोग्राम वजन उठाया जिसमें उन्होंने स्नैच में 144 और क्लीन एंड जर्क में 173 किलोग्राम का वजन उठाया और सोना अपने नाम कर लिया. यह लगातार तीसरा दिन है जब किसी वेटलिफ्टर ने भारत के लिए सोना जीता हो. पहले दिन भारत की मीराबाई चानू ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डाला. जबकि दूसरी दिन वेटलिफ्टिंग में संगीता चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया. इसके दीपक लाठेर ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है. गोल्ड कोस्ट में अबतक भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सतीश शिवलिंगम के गोल्ड जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
कॉमनवेल्थ खेलों के तीसरे दिन (7अप्रैल) भारतीय एथलीट कैसा प्रदर्शन करते हैं. इस पर हर किसी की नजरें टिकी हैं. तीसरे दिन भी भारत के कई अहम मुकाबले हैं. इसमें सबसे अहम मुकाबला हॉकी का है जिसमें भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला आज सुबह 10.02 मिनट पर शुरू होगा. यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है क्योंकि कॉमनवेल्थ में 8 साल बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. इससे पहले साल 2010 में दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई थीं.
Weightlifters continue to make us proud on Day3 at #GC2018. Congratulations to Sathish Kumar Sivalingam for bagging the Gold in Men's 77Kg #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 7, 2018
A bright start of #day3 by #SatishSivlingam @GC2018 . Brings home third Gold medal for India in men's 77 kg by lifting 317Kg in all. 🥇
Congratulations!! 🎉🎉#RangDeTiranga 🇮🇳#CWG2018 #GC2018Weightlifting #GC2018 pic.twitter.com/ebVrZaY7QF— Dept of Sports MYAS (@IndiaSports) April 7, 2018
And another early morning gift for us, a golden start to the day. Congratulations #SathishSivalingam on our third #GC2018Weightlifting Gold in Men's 77kg, lifting 317kg. Great effort despite the hamstring injury. His second successive gold after the one in Glasgow. #CWG2018 pic.twitter.com/18vDzPVLtr
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 7, 2018
Congrats #SatishSivalingam. What a performance!! Another GOLD for 🇮🇳 #GC2018Weightlifting @GC2018 @Media_SAI
— Viren Rasquinha (@virenrasquinha) April 7, 2018
#CWG2018: Sathish Kumar Sivalingam wins gold for India in men's weightlifting 77 kg category. pic.twitter.com/RcsUpF1Rx7
— ANI (@ANI) April 7, 2018
Happy news to start the day as Sathish Kumar Sivalingam makes us proud by bagging our third gold in weightlifting . #CWG2018 pic.twitter.com/4oBFuJ0SNG
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 7, 2018
Congratulations India on the third gold. Brilliant performance from Sathish Kumar Sivalingam for bagging the gold in men's 77 kg weightlifting. #CWG18 pic.twitter.com/i3yhBMRS5X
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) April 7, 2018
Common wealth 2018 sathish Kumar shivalingam Vellore dist TAMIL NADU gold medal pic.twitter.com/m4QIZlJKzU
— Santosh Kumar (@Santhuka820) April 7, 2018