Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में पुलिस की जीप से कुचलकर मरी महिला, गाड़ी में मिली शराब और मुर्गा

बिहार में पुलिस की जीप से कुचलकर मरी महिला, गाड़ी में मिली शराब और मुर्गा

बिहार में गोपालगंज के महम्मदपुर थाने की एक पुलिस जीप से कुचलकर औरत की मौत हो गई. पुलिस की जिस जीप से कुचलकर महिला की मौत हुई उसमें शराब की बोतलें और एक जिंदा मुर्गा रखा हुआ देखा गया.

Advertisement
  • April 6, 2018 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. बिहार के गोपालगंज के महम्मदपुर थाने की एक पुलिस जीप से कुचलकर महिला की मौत हो गई. महम्मदपुर मोड़ के पास हुई इस दुर्घटना के बाद गांव के लोगों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया. गांव वाले मृत महिला के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि जिस गाड़ी से कुचलकर महिला की मौत हुई है उसमें शराब की बोतल और एक जिंदा मुर्गा भी पाया गया है. घटना के समय मौजूद लोगों का कहना है कि जीप में सवार पुलिस वाले नशे में धुत थे. इस दुर्घटना में मारी गई महिला गांव के ही विनय कुमार की पत्नी किरण देवी थी. इस घटना की खबर मिलते ही

इस मामले को लेकर राजद प्रमुख लालू यादव के बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘नीतीश कुमार के सीधे नियंत्रण में पुलिस है. जिस पुलिस से शराबबंदी करवा रहे है वो ख़ुद हमेशा शराब और कबाब साथ रखती है. कल साहब शराबबंदी पर लंबा-चौड़ा ज्ञान पेल रहे थे. नीतीश बतायें उनकी मार्गदर्शक पार्टी बीजेपी शासित यूपी और झारखंड से बिहार में शराब की तस्करी क्यों हो रही है?’तेजस्वी ने ट्वीट के साथ इससे जुड़ी तस्वीरें भी शेयर कीं. खबर मिलते ही सिधवलिया, महम्मदपुर व बरौली समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और गुस्साए ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने की कोशिश करने लगी.

प्योर मिल्क से बेचारा तक ये हैं बिहार में शराब बिक्री के कोडवर्ड

एक्सीडेंट कर हो गया फरार, सच सामने आया तो लुट चुकी थी दुनिया

https://www.youtube.com/watch?v=fvF710-hkRY

Tags

Advertisement