रियो. ब्राजील में खेले जा रहे पैरालिंपिक खेलों से भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक आ गया है. अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए देवेंद्र झाझरिया ने भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया है.
देवेंद्र ने F-46 में 63.97 मीटर दूर भाला फेंक कर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है. इससे पहले का विश्व रिकॉर्ड 62.15 मीटर तक भाला फेंक का भी इन्हीं के नाम था. जिसे देवेंद्र ने 2004 एथेंस में हुए पैरालिंपिक में बनाकर गोल्ड जीता था.
देवेंद्र के स्वर्ण पदक के साथ अब रियो पैरालिंपिक में भारत के कुल चार पदक हो गए हैं जिनमें दो स्वर्ण भी हैं. इससे पहले मरियप्पन थंगावेलु ने स्वर्ण, दीपा मलिक ने रजत और वरुण भाटी ने कांस्य पदक जीता था.
गौरतलब है कि राजस्थान के चुरू जिले से तालुक्क रखने वाले देवेंद्र 2012 में पद्म श्री से सम्मानित होने वाले देश के पहले पैरालिंपिक खिलाड़ी भी हैं.