कांग्रेस ने दी आरजेडी को नसीहत, कहा- ज्यादा दिक्कत है तो महागठबंधन से बाहर चले जाएं

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर किसी को दिक्कत हो रही है तो वो सरकार से बाहर चला जाए. चौधरी ने कहा कि ये बहुत गलत बात है कि बिहार सरकार का हिस्सा होते हुए आप उसकी आलोचना करते हैं. यानी इस से यह साफ होती है कि इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस नीतीश कुमार के साथ है.

Advertisement
कांग्रेस ने दी आरजेडी को नसीहत, कहा- ज्यादा दिक्कत है तो महागठबंधन से बाहर चले जाएं

Admin

  • September 13, 2016 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. जेल से जमानत पर रिहा हुए बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दिया गया बयान गठबंधन के लिए खतरा बन सकता है. शहाबुद्दीन के बयान के बाद गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस ने भी शहाबुद्दीन के बयान की निंदा की है. यही नहीं बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर किसी को दिक्कत हो रही है तो वो सरकार से बाहर चला जाए.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
चौधरी ने कहा कि ये बहुत गलत बात है कि बिहार सरकार का हिस्सा होते हुए आप उसकी आलोचना करते हैं. यानी इस से यह साफ होती है कि  इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस नीतीश कुमार के साथ है.
 
आरजेडी उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद दास साथ ही शहाबुद्दीन ने सीएम नीतीश पर बयान देते हुए कहा कि बिहार के सीएम को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताया था. वहीं जेडीयू ने गठबंधन में चल रहे खींचतान को देखते हुए लालू प्रसाद को हिदायत देते हुए सीएम नीतीश के ऊपर पब्लिक में सोच-समझ कर बयान देने को कहा है.
 
 

Tags

Advertisement