पटना. बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड की ओर से जूनियर इंजीनियर के पद के लिए 481 नौकरियों का विज्ञापन निकाला गया है. यह नौकरी उसके हेड ऑफिस और दूसरे ऑफिसों के लिए हैं.
किन पदों के लिए हैं नौकरियां
इलेक्ट्रिकल- 450 पोस्ट
मकैनिकल-22 पोस्ट
इलेक्ट्रॉनिक्स- 9 पोस्ट
क्या होनी चाहिए योग्यता
इस पोस्ट के लिए तीन संबंधित विषयों में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए. या फिर बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. जिस किसी भी संस्थान डिग्री या डिप्लोमा लिया गया हो वह AICTE से अप्रूव होना चाहिए.
कितनी होनी चाहिए उम्र
इस नौकरी के लिए आयु सीमा 18 साल से 37 निर्धारित की गई है. जिसमें एससी/एसटी के लिए 5 साल तक की छूट दी गई है. इसके अलावा महिलाओं के लिए 3 साल तक की उम्र की छूट दी गई है.
कितनी होगी सैलरी
22500- 42500 रुपए तक का पे स्केल होगा.
क्या है चयन की प्रक्रिया
इस नौकरी के लिए एक लिखित टेस्ट देना होगा.
आवेदन शुल्क
एससी/एसटी उम्मीदवार के लिए 375 रुपए और बाकी कैंडिडेट के लिए 1500 रुपए आवेदन शुल्क है.
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन 15.09.2016 शुरू होगा. जिसकी अंतिम तारीख 01.10.2016 होगी.
लिखित परीक्षा कब होगी
इसकी लिखित परीक्षा 23.10.2016 होगी. लेकिन इसमें बदलाव किया जा सकता है.