Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को इस कारण चुभता है कश्मीर? भारतीय जवानों ने आतंकी भाई को किया था ढेर

पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को इस कारण चुभता है कश्मीर? भारतीय जवानों ने आतंकी भाई को किया था ढेर

अक्टूबर 1947 से शुरू हुए इस संघर्ष का समापन 1 जनवरी 1949 में दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते से हुआ था. इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर का दो तिहाई हिस्सा भारत में रहा, जबकि एक तिहाई हिस्से पर आज भी पाकिस्तान का कब्जा है.

Advertisement
  • April 6, 2018 2:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान के बाद भारत में उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. कई भारतीय दिग्गज क्रिकेटर्स ने अफरीदी को लताड़ भी लगाई है. बता दें कि कश्मीर को लेकर अफरीदी पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं. सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद अफरीदी का लगातार बयान देने के पीछे उनका कश्मीर कनेक्शन छुपा हुआ है. दरअसल भारत, पाकिस्तान और कश्मीर से शाहिद अफरीदी के कबीले अफरीदी का कनेक्शन आजादी के समय से है. पाकिस्तान ने इस कबीले का इस्तेमाल 1947 में कश्मीर की रियासत को पाकिस्तान में शामिल करने के लिए किया था. रिपोर्ट के अनुसार 1947 में कश्मीर की रियासत और उसके राजा हरि सिंह के खिलाफ अफरीदी कबीले ने हथियारों के साथ हमला किया था. साथ ही काफी लूटपाट की थी. हिंसा और लूट मचाने वाले इस कबीले के खिलाफ राजा हरि सिंह ने भारत की सहायता मांगी थी. इसके बाद भारत को पाक समर्थक इन कबायलियों के खिलाफ अपनी सेना भेजनी पड़ी. बता दें कि अक्टूबर 1947 से शुरू हुए इस संघर्ष का समापन 1 जनवरी 1949 में दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते से हुआ था. इसके बाद से ही जम्मू-कश्मीर का दो तिहाई हिस्सा भारत में रहा, जबकि एक तिहाई हिस्से पर आज भी पाकिस्तान का कब्जा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस लड़ाई में 6 हजार से अधिक पाकिस्तान समर्थक अफरीदी कबीले के लोगों की भी जान चली गई थी. शायद हार की वह दिल में लगी ठेस आज भी अफरीदी कबीले में बाकी है, जिस वजह से शाहिद अफरीदी भी कश्मीर पर बयान देते हैं. मीडियो रिपोर्ट के अनुसार शाहिद अफरीदी का चचेरा भाई शाकिब हरकत उल अंसार का आतंकी था. कश्मीर के अनंतनाग इलाके में भारतीय सेना के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी. सितंबर 2003 में बीएसएफ जवानों के हाथों मारे जाने से पहले शाकिब 2 साल तक कश्मीर में आतंक फैलाता रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युवाओं को बरगलाने के लिए शाकिब अपने अफरीदी के नाम का भी इस्तेमाल करता था. वहीं शाकिब की मौत पर मीडिया के सवाल पर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि उनका परिवार बहुत बड़ा है, कौन चचेरा भाई है और कौन क्या करता है मुझे नहीं पता.

दरअसल पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में इस वक्त चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. कश्मीर में निर्दोष लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. यहां उठने वाली आत्म निर्णय और स्वतंत्रता की आवाज को बेदर्दी से गोलियों से दबाया जा रहा है. अफरीदी ने यह भी कहा कि मेरे समझ में यह नहीं आ रहा है कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जैसा संगठन इस पर चुप क्यों हैं? कश्मीर में बह रहे रक्तपात को रोकने के प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं?

भारतीय क्रिकेटरों ने अफरीदी को लगाई लताड़

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कश्मीर से जुड़े दिए गए बयान पर भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने पलटवार किया. शिखर धवन ने अफरीदी को ट्विटर पर लताड़ लगाई. धवन ने ट्वीट कर लिखा कि पहले खुदके देश की हालत सुधारो. अपनी सोच अपने पास रखो. अपने देश का जो हम कर रहे हैं वो अच्छा ही है और आगे जो करना है वो हमें अच्छे से पता है. ज्यादा दिमाग मत लगाओ. इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अफरीदी के ट्वीट के बारे में बोलते हुए कहा कि जो आपके देश के लिए सबसे अच्‍छा है और मेरे हित हमेशा देश के फायदे के लिए हैं. अगर कोई इनका विरोध करता है तो मैं कभी उसका समर्थन नहीं करूंगा. इतना कहने के बाद, कुछ मुद्दों को लेकर किसी का कोई टिप्‍पणी करना उनकी निजी पसंद हो सकता है. जब तक मुझे मामलों की पूरी जानकारी न हो, मैं उसमें नहीं पड़ता लेकिन आपकी प्राथमिकता आपके देश के साथ ही रहती है.

सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने शाहिद अफरीदी के विवादित ट्वीट पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. कैफ ने कहा कि पैसा बोलता है. कल्पना भी नहीं कर सकता कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे होते तो वे ऐसा बयान देते. कैफ ने कहा कि हम शांति और प्रेम की इच्छा रखते हैं लेकिन शांति दोनों तरफ से आती है.

सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद कैफ के बयान से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. कपिल देव ने कहा वह कौन है? हम इन्हें क्यों महत्व दे रहे हैं? हमें ऐसे लोगों को महत्व नहीं देना चाहिए. वहीं विराट कोहली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक भारतीय होने के नाते हम देश के लिए जो अच्छा होता है वही कहते हैं. मेरी रूचि हमेशा मेरे देश हित में है. अगर कोई इसका विरोध करता है तो मैं उसका कभी समर्थन नहीं करूंगा.

कपिल देव ने कहा कौन है शाहिद अफरीदी?

भारत को पहला वर्ल्डकप खिताब जिताने वाले कपिल देव इस मामले में अफरीदी से काफी भड़के हुए नजर आए, इस महान कप्तान ने कहा कि वो (अफरीदी) कौन है? हमें कुछ लोगों की बात पर जरा भी ध्‍यान नहीं देना चाहिए. कश्मीर भारत का अंग है और हमेशा भारत का ही रहेगा.

iPL 2018: आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बोल दी ये बड़ी बात

IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को लगा बड़ा झटका, IPL से बाहर हुआ दुनिया का यह खतरनाक गेंदबाज

Tags

Advertisement