Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Quantico Season 3 trailer: ‘क्वांटिको 3’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा की नेचुरल ब्यूटी के साथ दिखा उनका एक्शन अवतार

Quantico Season 3 trailer: ‘क्वांटिको 3’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा की नेचुरल ब्यूटी के साथ दिखा उनका एक्शन अवतार

प्रियंका चोपड़ा के अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको सीजन 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘क्वाटिंको 3’ के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा की नेचुरल ब्यूटी के साथ उनका फुल एक्शन अवतार नजर आ रहा है. 'क्वांटिको सीजन 3' के ट्रेलर को प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, बता दें कि ‘क्वाटिंको सीजन 3' 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.

Advertisement
Quantico Season 3 trailer Priyanka Chopra
  • April 6, 2018 2:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकन टीवी सीरिज क्वांटिको सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. हाल में क्वांटिको से प्रियंका चोपड़ा का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था. क्वांटिको के पोस्टर में प्रियंका चोपड़ा हाथ में गन थामें एकदम एक्शन लुक में नजर आ रही थीं. अब मेकर्स ने क्वांटिको 3 का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. वहीं टीवी सीरिज क्वांटिको के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा का अगल लुक भी देखने को मिल रहा है. क्वांटिको 3 के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

क्वांटिको के ट्रेलर को प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. क्वांटिको 3 के करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं. क्वांटिको के ट्रेलर में प्रियंका चोपड़ा नेचुरल ब्यूटी को दिखाती हुई जमकर तारीफ करती नजर आ रही हैं. वहीं इसके बाद प्रियंका चोपड़ा एकदम से एक Cop यानि एफबीआई एजेंट के अवतार में जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं. क्वांटिको सीजन 3 का ट्रेलर काफी दमदार है. ट्रेलर में पूरा फोकस सिर्फ प्रियंका चोपड़ा पर ही है.

बता दें पिछले दोनों सीरीज में प्रियंका का काम काफी पसंद किया गया है. इस बार भी प्रियंका एलेक्स पेरिश के किरदार में नजर आएंगी. प्रियंका ने पहले पोस्टर के साथ ही शो शो के रिलीज डेट का भी खुलसा किया था.‘क्वाटिंको सीजन 3′ 26 अप्रैल से एबीसी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग हाल ही में न्यूयॉर्क में पूरी हुई है जिसके बाद वहां से ब्रेक लेकर प्रियंका कुछ दिन के लिए इंडिया वापस लौट आईं थीं. प्रियंका के एफबीआई एजेंट के किरदार को दुनिया भर में काफी पसंद किया गया था.

क्वांटिको 3; से सामने आया प्रियंका चोपड़ा का नया लुक, हाथ में गन थामें टीम के साथ मिशन के लिए दिखीं तैयार

प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको सीजन 3 का पोस्टर किया शेयर, टेलीकास्ट डेट का किया ऐलान

https://youtu.be/HY5qW4cNuBk

 

Tags

Advertisement