Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Missing Movie Review: फिल्म मिसिंग में मनोज बाजपेयी, अन्नू कपूर और तब्बू का दमदार अभिनय, फिल्म में स्सपेंस बरकरार

Missing Movie Review: फिल्म मिसिंग में मनोज बाजपेयी, अन्नू कपूर और तब्बू का दमदार अभिनय, फिल्म में स्सपेंस बरकरार

Missing Movie Review: मनोज बायपेयी, तब्बू और अन्नू कपूर की फिल्म मिसिंग थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. मुकुल अभ्यंकर द्वारा निर्देशित फिल्म फिल्म के मूवी रिव्यू की बात करें तो फिल्म को मिलते हैं तीन स्टार. फिल्म का दिलचस्प पार्ट वो भी है जब अन्नू कपूर की एंट्री होती है.

Advertisement
Missing Movie Review
  • April 6, 2018 12:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

फिल्म- मिसिंग
स्टार: मनोज बायपेयी, तब्बू, अन्नु कपूर
निर्देशक: मुकुल अभ्यंकर
रेटिंग: 3

मुंबई: मनोज बायपेयी और तब्बू स्टारर फिल्म मिसिंग ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जल्द ही फिल्म के बारे में पता भी चल जाएगा कि फिल्म लोगों को कितनी भाती है और कितनी नहीं. मनोज बायपेयी ने बॉलीवुड में कई तरह की सुपरहिट फिल्म में काम कर चुके है. इनकी ये फिल्म सस्पेंस पर आधारित है. फिल्म में मनोज बायपेयी और तब्बू की बेटी खो जाती है. जिसके बाद वह पूलिस की मदद लेते है.

फिल्म की कहानी
सुशांत दुबे ( मनोज वाजपेयी) अपनी पत्नी अपर्णा दुबे(तब्बू) के साथ रिसॉट जाते है जहां उनकी बेटी लापता हो जाती है. दोनों के बीच में लड़ाई झगड़ा रहता है जिसके कारण उनकी बेटी को लापता हो जाती है. इसके बाद दोनों अपनी बेटी को ढुढ़ने के लिए पुलिस ऑफिसर (अन्नू कपूर) की मदद लेते है. सुशांत दुबे और अपर्णा का अफेयर होता है. फिल्म में अन्नु कपूर ने अपनी दमदार पुलिस के किरदार से पूरी फिल्म को बांधे रखा.

एक्टिंग, निर्देशन, पटकथा
अगर एक्टिंग की बात करें तो हर बार की तरह मनोज बाजपेयी की एक्टिंग एक बार फिर लोगों का दिल जीतने में कामयाब होती है. मनोज बायपेयी ऐसे शख्स हैं जिन्होंने इस फिल्म को बांधे रखा. वहीं तब्बू इस रोल में खूब जची हैं. फिल्म में तीनों ने अपनी एक्टिंग से जान दी है. तीनों एक्टर ने फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग से फिल्म को बाधे रखा है. फिल्म के अंत तक सस्पेंस बरकरार है. फिल्म अपने टाइटल के साथ अंत थी. शुरूआती के 15 में फिल्म काफी रोमाचित है. फिल्म बिलकुल भी बोरिंग नहीं है. फिल्म में तब्बू और मनोज बाजपेयी की जोड़ी काफी शानदार है. फिल्म के शुरू से लेकर अंत मसाला बरकारर रहा है.

जोधपुर सेंट्रल जेल में बेचैनी भरी रही सलमान खान की रात, दाल रोटी खाने से किया इंकार

जानिए आलिया भट्ट की फैमिली और फ्रेंड्स के बारे में कुछ अनछुए पहलू

सलमान खान की सजा पर बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, मिली मुस्लिम होने की सजा

Tags

Advertisement