सचिन तेंदुलकर के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने शाहिद अफरीदी के विवादित ट्वीट पर मुंहतोड़ जवाब दिया है. कैफ ने कहा कि पैसा बोलता है. कल्पना भी नहीं कर सकता कि अगर इंडियन प्रीमियर लीग में पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल रहे होते तो वे ऐसा बयान देते. कैफ ने कहा कि हम शांति और प्रेम की इच्छा रखते हैं लेकिन शांति दोनों तरफ से आती है.
नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर एक विवादित ट्वीट कर चौतरफा घिर गए थे. कई भारतीय क्रिकेटर ने अफरीदी को खरी खोटी सुना दी थी. लेकिन अब पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने शाहिद अफरीदी का समर्थन किया है. अहमद शहजाद ने शाहिद अफरीदी को अपना नेशनल हीरो बतलाया है. शहजाद ने अफरीदी के समर्थन में ट्वीट किया कि पड़ोसी होने के नाते हमें अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों को समझना चाहिए तथा एक दूसरे के बाच प्यार और सद्भभावना का संदेश देना चाहिए. जिस तरह से भारतीय साथियों ने हमारे राष्ट्रीय हीरो शाहीद अफरीदी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं उससे मुझे दुख पहुंचा है.
दरअसल अफरीदी ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था कि भारत के हिस्से वाले कश्मीर में इस वक्त चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. कश्मीर में निर्दोष लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. यहां उठने वाली आत्म निर्णय और स्वतंत्रता की आवाज को बेदर्दी से गोलियों से दबाया जा रहा है. अफरीदी ने यह भी कहा कि मेरे समझ में यह नहीं आ रहा है कि संयुक्त राष्ट्र (यूएन) जैसा संगठन इस पर चुप क्यों हैं? कश्मीर में बह रहे रक्तपात को रोकने के प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं?
इसके जवाब में भारतीय के मौजूदा कप्तान विराट कोहली और भारत को पहला वर्ल्डकप खिताब जिताने वाले कप्तान कपिल देव ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया था, विराट कोहली ने अफरीदी के ट्वीट के बारे में बोलते हुए कहा कि जो आपके देश के लिए सबसे अच्छा है और मेरे हित हमेशा देश के फायदे के लिए हैं. अगर कोई इनका विरोध करता है तो मैं कभी उसका समर्थन नहीं करूंगा. इतना कहने के बाद, कुछ मुद्दों को लेकर किसी का कोई टिप्पणी करना उनकी निजी पसंद हो सकता है। जब तक मुझे मामलों की पूरी जानकारी न हो, मैं उसमें नहीं पड़ता लेकिन आपकी प्राथमिकता आपके देश के साथ ही रहती है.
Cricket Amazing Facts: शर्त लगा लीजिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बारे में ये बात नहीं जानते होंगे आप!
Cricket Amazing Facts: जब सर डॉन ब्रेडमैन ने सिर्फ 3 ओवर में ठोक दिया था शतक