अमेरिका से बाहर सबसे ताकतवर महिला बैंकर में भारत की तीन महिला शामिलः फॉर्च्यून

नई दिल्ली. चर्चित मैगजीन फॉर्च्यून ने अमेरिका से बाहर सबसे ताकतवर 50 महिला बैंकर की सूची जारी की है. इस सूची में भारत की तीन महिला भी शामिल हैं. इनमें एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा हैं.    इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर   फॉर्च्यून […]

Advertisement
अमेरिका से बाहर सबसे ताकतवर महिला बैंकर में भारत की तीन महिला शामिलः फॉर्च्यून

Admin

  • September 13, 2016 9:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. चर्चित मैगजीन फॉर्च्यून ने अमेरिका से बाहर सबसे ताकतवर 50 महिला बैंकर की सूची जारी की है. इस सूची में भारत की तीन महिला भी शामिल हैं. इनमें एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख चंदा कोचर और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा हैं. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
फॉर्च्यून 2016 की सूची में अरुंधति दूसरे पायदान पर जबकि कोचर पांचवें और शिखा 19वें स्थान पर हैं. फॉर्च्यून ने कहा है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी बैंकों सैंटेडर की प्रमुख ऐना बोटीन इस सूची में फिर से शीर्ष स्थान हासिल करने में कामयाब रही है.
 
फॉर्च्यून के मुताबिक अरुंधति का दर्जा भारत के सबसे बड़े बैंक के तौर पर तीन साल के कार्यकाल के दौरान बढ़ा है. हाल ही में अरुंधति का नाम भारतीय रिर्जव बैंक के गर्वनर पद के लिए भी सामने आया था.

Tags

Advertisement