UP : सीएम ने चाचा शिवपाल के चहेते IAS को मुख्य सचिव पद से हटाया

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक के साथ प्रशासनिक उठा-पटक का भी दौर जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा के चहेते आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को मुख्य सचिव पद से हटा दिया है. सिंघल की अब सीनियर आईएएस राहुल भटनागर को ये पदभार दिया गया है.

Advertisement
UP : सीएम ने चाचा शिवपाल के चहेते IAS को मुख्य सचिव पद से हटाया

Admin

  • September 13, 2016 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में राजनीतिक उठा-पटक के साथ प्रशासनिक उठा-पटक का भी दौर जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने चाचा के चहेते आईएएस अधिकारी दीपक सिंघल को मुख्य सचिव पद से हटा दिया है. सिंघल की अब सीनियर आईएएस राहुल भटनागर को ये पदभार दिया गया है. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
बता दें कि सिंघल 1982 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की पसंदीदा अधिकारियों में से एक हैं. ऐसा माना जाता है कि अखिलेश यादव ने नापसंद होने के बावजूद चाचा शिवपाल के दबाव डालने पर जुलाई में दीपक सिंघल को मुख्य सचिव बनाय़ा था. 
 
इससे पहले दीपक सिंघल सिंचाई, गृह, ऊर्जा, वाणिज्य कर विभागों के प्रमुख सचिव, सचिव और आयुक्त रह चुके हैं. सिंघल पहले मेरठ क्षेत्र के आयुक्त और आगरा एवं बरेली के जिलाधिकारी भी रहे हैं. दीपक सिंघल को अलोक रंजन के सेवानिवृत होने के बाद जुलाई 2016 में मुख्य सचिव बनाया गया था. वहीं 1983 बैच के आईएएस राहुल भटनागर को दीपक सिंघल के स्थान पर राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया है. वे अभी तक प्रमुख सचिव वित्त थे.  
 
 
 
 

Tags

Advertisement