Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के आरोपों पर बोली मां, बेटे को है ड्रग्स की लत

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर के आरोपों पर बोली मां, बेटे को है ड्रग्स की लत

कॉमेडियन सिद्धार्थ ने अपने लापता होने के चार महीने बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर अपने सुरक्षित होने की खबर दी. इसके बाद मीडिया के सामने आकर अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं कॉमेडियन की मां अल्का सागर ने कहा कि मेरे बेटे को ड्रग्स की लत है. जिसके कारण वह मारपीट पर उतर जाता है.

Advertisement
Comedian Sidharth Sagar's mother Alka Sagar speak over Son allegations
  • April 6, 2018 10:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर इनदिनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए है. हाल ही सिद्धार्थ सागर ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए है. लगभग 4 महीने से लापता सिद्धार्थ ने अपनी मां पर टॉर्चर करने के आरोप लागाए है. कॉमेडियन की मां अल्का सागर ने मीडिया के सामने आईं और बेटे के बारे में बताया. अल्का सागर ने काह कि उनका बेटा ड्रग्स लेता है. वह ड्रग्स का लती है जिसके कारण वह मारपीट पर उतर जाता है.

अल्का सागर ने आगे कहा कि सिद्धार्थ बहुत अच्छा लड़का है, लेकिन बेटे ने जो आरोप लगाए है उससे काफी दुखी हूं. सिद्धार्थ गलत संगति में चला गया लेकिन सिद्धार्थ गलत नही है. लेकिन ड्रग्स की लत के कारण वह घर का समान तोड़ना मारपीट पर उतर जाता है जिसे देखकर मैं भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करती हूं. इसलिए मैं बेटे को इस ड्रग्स की लत से छुटकारा दिलवाना चाहती हूं. इससे पहले सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी थी. मीडिया के सामने परिवार वालों की प्रताड़ना के बारे में बताया था. और अपनी मां पर टॉर्चर करने के आरोप लगाया था.

कॉमेडियन सिद्धार्थ टीवी पर जाने माने कॉमेडियन है. वह कपिल शर्मा के साथ भी काम कर चुके है. कपिल शर्मा के शो में वह मौसी का किरदार निभा चुके है. उनकी कॉमेडी को दर्शक काफी पसंद करते है.सिद्धार्थ साल 2012 में कॉमेडी सर्कस में पहली बार स्टैंड अप कॉमेडी करते हुए दिखाई दिये थे.

https://www.instagram.com/p/Bg7GDT1HLFX/?taken-by=sidharthsagar.official

https://www.instagram.com/p/BhHszHennP2/?taken-by=sidharthsagar.official

https://www.instagram.com/p/BhBnxydnj0S/?taken-by=sidharthsagar.official

https://www.instagram.com/p/BhHs-KVnVKN/?taken-by=sidharthsagar.official

स्विट्जरलैंड के इस कैफे में कॉफी-चाय के साथ उठा सकते हैं ORAL SEX का मजा

काला हिरण शिकार: सलमान खान की जमानत पर आज 10.30 बजे होगी सुनवाई

https://www.youtube.com/watch?v=efqSZHKDcfI

Tags

Advertisement