पहले दिन मीराबाई चानू के भारत को स्वर्ण पदक जीताया था आज दूसरे दिन कॉमनवेल्थ गेम में भारत की संजीता चानू ने देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया. संजीता चानू ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीता है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में एक बार फिर देश की बेटी ने भारत के खाते में दूसरा स्वर्ण पदक दिलवाया है. पहले दिन मीराबाई चानू के भारत को स्वर्ण पदक जीताया था आज दूसरे दिन कॉमनवेल्थ गेम में भारत की संजीता चानू ने देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल हासिल किया. संजीता चानू ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड जीता है. इस तरह से भारत के खाते में तीन मेडल आ गए हैं.कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू ने महिलाओं के 53 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता. संजीता ने कुल 192 किलो भार उठा कर यह उपलब्धि हासिल की. यह संजीता का लगातार दूसरे राष्टमंडल खेलों में दूसरा पदक है. पिछली बार ग्लासगो में उन्होंने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था .कॉमनवेल्थ गेम में भारत की बेटियों को दबदबा जारी है. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक इस गेम में दो गोल्ड मेडल आए हैं और ये दोनों गोल्ड मेडल भारत की बेटियों ने ही दिलाए हैं.
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 का आगाज हो चुका है. इस बार के राष्ट्रमंडल खेल में भारत की तरफ से 275 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जो कि 12 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों के एथलीटों से भिड़ेंगे. पहले दिन वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने 48 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. मीराबाई चानू ने कुल 196 किलो वजन उठाया. चानू ने स्नैच में 86 किलो और क्लीन एंड जर्क में 110 किलो का वजन उठाया. इसी के साथ उन्होंने नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड भी बनाया. इसके साथ पहले दिन भारोत्तलन में भारत को दोहरी सफलता मिली. साथ ही वेटलिफ्टर गुरुराजा ने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को सफलता दिलाई. उन्होंने 56 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता. गुरुराजा ने कुल 249 किलो का भार उठाकर यह मेडल अपने नाम किया. अब कॉमनवेल्थ गेम के दूसरे दिन यानि आज भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम में स्क्वैश, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, तैराकी, जिम्नास्टिक, साइकिलिंग और हॉकी में पदक जीतने के लिए दमखम दिखाएंगे.
#CommonwealthGames: India's Sanjita Chanu wins gold medal in 53 kg women's weightlifting pic.twitter.com/YqdwFol4W7
— ANI (@ANI) April 6, 2018
#GC2018Weightlifting #CHANU STORM hits Gold Coast!
2 Days, 2 Chanus, 2 Golds 🥇So proud of our #Weighlifters @WeighliftingIN for bringing us such glory at the #GC2018 #CommonwealthGames #TeamIndia #Congratulations @Media_SAI @Ra_THORe @IndiaSports @GC2018 pic.twitter.com/03mOHOhnYD
— Team India (@WeAreTeamIndia) April 6, 2018
Commonwealth Games 2018 Day 2 live updates: दिन की शानदार शुरुआत, संजीता चानू ने झटका गोल्ड