Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • काला हिरण शिकार: सलमान खान की जमानत याचिका पर कल आएगा फैसला

काला हिरण शिकार: सलमान खान की जमानत याचिका पर कल आएगा फैसला

सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए 5 साल कैद और दस हजार जुर्माने की सजा सुनाई है. वह जोधपुर की सेंट्रल जेल में हैं. उनकी जमानत पर आज फैसला होगा. सलमान खान जमानत

Advertisement
सलमान खान जमानत
  • April 6, 2018 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

जोधपुर. 20 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को जोधपुर की अदालत ने दोषी करार देते हुए 5 साल जेल की सजा सुनाई है. लेकिन आज सुबह 10.30 बजे कोर्ट में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. बता दें कि जोधपुर जेल में सलमान खान कैदी नंबर-106 हैं और उन्हें बैरक नंबर 2 में रखा गया है. पीटीआई की खबर के अनुसार जेल में उन्हें दाल रोटी दी गई, जिसे उन्होंने नहीं खाया.

सलमान खान को जेल की सजा की अवधि तीन साल से अधिक होने कारण सिर्फ सेशंस कोर्ट ही बेल दे सकता है. इससे पहले गुरुवार को समय कम होने के कारण सेशंस कोर्ट सलमान की जमानत की अर्जी पर सुनवाई नहीं कर पाया था. अब इस पर शुक्रवार सुबह साढे 10 बजे सुनवाई होगी. बता दें कि सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को जोधपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है. जेल में सलमान को कैदी नंबर 106 दिया गया है. सलमान को कैदियों वाले कपड़े पहनने को नहीं दिए गए हैं.

कानूनी जानकारों की माने तो सीआरपीसी में नियमों के अनुसार सजा की अवधि तीन साल से अधिक होने पर सेशंस कोर्ट ही जमानत देता है. अब उनके वकीलों को तुरंत ही सेशल कोर्ट का रुख करना होगा. सेशंस कोर्ट में उन्हें अपने आवेदन में जजमेंट की कॉपी लगानी होगी. क्योंकि बेल की अर्जी में जजमेंट की कॉपी लगाना अनिवार्य होता है.

बता दें कि इससे पहले हिट ऐंड रन केस में भी सलमान खान को सेशंस कोर्ट से सजा मिलने के बाद जमानत के लिए हाई कोर्ट का रूख करना पड़ा था. उस दौरान, सलमान खान की ओर से देश के सबसे उम्दा वकीलों में से एक हरीश साल्वे ने मुंबई हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका की सुनवाई के लिए अपील
की थी.

सलमान खान की सजा पर बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, मिली मुस्लिम होने की सजा

काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान के समर्थन में उतरी बॉलीवुड इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर जया बच्चन ने कही ये बात

Tags

Advertisement