Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सलमान खान की सजा पर बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, मिली मुस्लिम होने की सजा

सलमान खान की सजा पर बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ, मिली मुस्लिम होने की सजा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा सुनाने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने इस फैसले को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा है कि सलमान खान को अल्पसंख्यक होने के कारण इतनी कड़ी सजा सुनाई गई है.

Advertisement
salman khan black buck case
  • April 6, 2018 2:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

इस्लामाबाद: 20 साल पुराने काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बेतुका बयान दिया है. पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी टीवी शो पर बातचीत करते हुए इस फैसले को ‘भेदभावपूर्ण’ बताया है. इसके साथ ही ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सलमान खान को अल्पसंख्यक होने के कारण इतनी कड़ी सजा सुनाई गई है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, काला हिरण मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा मिलने पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि सलमान खान को इसलिए यह सजा दी गई क्योंकि वे एक अल्पसंख्यक हैं. इसके साथ ही ख्वाजा आसिफ ने कोर्ट के इस फैसले को भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा कि अगर सलमान खान सत्ताधारी पार्टी में होते तो उन्हें इतनी कड़ी सजा नहीं मिलती और कोर्ट सलमान खान के साथ नरमी बरतता.

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जोधपुर के कांकणी में काला हिरण शिकार मामले में सेशंस कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई. इसके साथ ही उनके ऊपर 10 हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया गया. हालांकि, इस केस में फंसे सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे बरी को कोर्ट ने बरी कर दिया. कोर्ट में सजा का एलान होते ही सलमान खान को हिरासत में ले लिया गया. सलमान खान को जोधपुर की सेंट्रल जेल में भेजा गया है.

काला हिरण शिकार केसः कैदी नंबर 106 बने सलमान खान, जेल में होंगे आसाराम के पड़ोसी

काला हिरण शिकार मामला : सलमान खान के समर्थन में उतरी बॉलीवुड इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर जया बच्चन ने कही ये बात

हिरण शिकार केस में जोधपुर जेल में सलमान खान: फोटो और वीडियो में देखिए सलमान की जेल यात्रा

Tags

Advertisement